ऊना: जिला के पंडोगा क्षेत्र में आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने बिना बिल आभूषण ले जा रहे दो लोगों को पकड़ा है. इन व्यापारियों को विभाग की ओर से 54 हजार 22 रुपये का जुर्माना किया गया है. आबकारी विभाग ने नाके पर पंजाब की ओर से दो व्यापारियों को आभूषणों के साथ पकड़ा. पूछताछ के दौरान व्यापारी आभूषणों के कोई भी बिल नहीं दिखा सके. इसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए व्यापारियों से 54 हजार 22 रुपये जुर्माना वसूला है.
जानकारी के अनुसार पंडोगा में आबकारी विभाग की टीम ने चैक पोस्ट पर आबकारी विभाग के उपायुक्त शाहदेव कटोच की अगुवाई में नाका लगाया हुआ था. इस दौरान पंजाब की ओर से गाड़ी में आ रहे व्यापारी सोना चांदी के आभूषण ला रहे रहे थे. आभूषणों के बारे में कागजात व बिल दिखाने को कहा गया तो वह लोग बिल व कागजात पेश नहीं कर पाए. इसके चलते एक कारोबारी से 11 हजार 880 रुपये व दूसरे कारोबारी से 42 हजार 242 रुपये जुर्माना वसूला गया.
अवैध रूप से आभूषणों सहित अन्य सामान ला रहे लोगों पर शिकंजा कसते हुए जुर्माना वसूल कर सरकारी राजस्व में जमा करवाया गया. विभाग के उच्च अधिकारियों ने बताया कि विभाग की टीम पूरी तरह से सक्रिय है. बिना बिल सामान लाने वाले कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें: ऊना के संतोगढ़ में ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर, हादसे में एक महिला की मौत