ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - हिमाचल प्रदेश जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड

जयराम सरकार ने अनुबंध कर्मचारियों (contract workers in himachal) को बड़ा तोहफा दिया है. हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों की एक बड़ी मांग आखिरकार पूरी हो गई है. अनुबंध से नियमित नौकरी की अवधि अब दो साल होगी. मंगलवार को प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. अब अनुबंध पर तैनात कर्मी दो साल की सेवा अवधि पूरा करने के बाद नियमित हो सकेंगे. पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें....

top ten news himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 9:01 PM IST

सीएम जयराम को संजीवनी दे गए पीएम मोदी के बोल, मंडी रैली के बाद हिमाचल भाजपा में उत्साह

प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी का मंडी दौरा (PM MODI MANDI RALLY) सीएम जयराम के लिए संजीवनी (Modi gives lifeline to jairam) साबित हुआ है. हिमाचल भाजपा ने मंडी रैली में बड़ी भीड़ जुटाई. पीएम नरेंद्र मोदी इस भीड़ को देखकर उत्साहित थे. प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि डबल इंजन की सरकार का विकास के क्षेत्र में अलग ही प्रभाव पड़ता है. प्रधानमंत्री से शाबासी (PRAISE OF PM MODI FOR JAIRAM) पाकर मुख्यमंत्री ने जोश में फिर यह दावा दोहराया कि अगले चुनाव (BJP MISSION 2022) में भी भाजपा ही सत्ता में आएगी.

MC Shimla Meeting: मनोनीत पार्षदों को लेकर सदन में हंगामा, कांग्रेस पार्षदों ने अनदेखी का लगाया आरोप

शिमला नगर निगम की मासिक बैठक (MC Shimla Meeting) खूब हंगामेदार रही. बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम पर भेदभाव करने के आरोप लगाए. कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि पार्षदों से ज्यादा मनोनीत पार्षदों के कार्यों को तरजीह दी जा रही है. बैठक में हंगामा (Uproar in MC Shimla meeting) इतना बढ़ गया कि महापौर ने सदन स्थगित कर दिया और खुद बाहर निकल गईं.

E VIDHAN SABHA OF HIMACHAL: हिमाचल विधान सभा पहुंची असम असेंबली की टीम, ई विधान सभा को सराहा

असम विधान सभा की टीम इन दिनों हिमाचल के अध्ययन प्रवास पर है. असम के प्रतिनिधिमंडल ने ई विधान सभा की कार्य प्रणाली को जाना. असम की टीम सभापति लॉरेंस इजलैरी की अध्यक्षता में आई है. सभापति के अतिरिक्त समिति में विधायक रूपक सैरम, मोनेव डेका, पृथ्वी राज रावा, राजीब भट्टाचार्य, संयुक्त सचिव, एन चक्रवर्ती, समिति अधिकारी और असम विधान सभा के अन्य अधिकारी कर्मचारी (TEAM OF ASSAM OFFICIALS) शामिल थे. हिमाचल विधान सभा को अगस्त 2014 में देश की पहली ई विधान सभा बनने का गौरव हासिल हुआ था.

शर्तों को पूरा करने वाले अनुबंध कर्मी होंगे नियमित, अधिसूचना जारी

जयराम सरकार ने अनुबंध कर्मचारियों (contract workers in himachal) को बड़ा तोहफा दिया है. हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों की एक बड़ी मांग आखिरकार पूरी हो गई है. अनुबंध से नियमित नौकरी की अवधि अब दो साल होगी. मंगलवार को प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. अब अनुबंध पर तैनात कर्मी दो साल की सेवा अवधि पूरा करने के बाद नियमित हो सकेंगे.

चीन ने बुद्ध की 99 फुट ऊंची बुद्ध प्रतिमा को किया ध्वस्त, धर्मशाला में तिब्बतियों कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध

चीनी सरकार व चीनी अधिकारियों ने सिचुआन प्रांत में खाम ड्रैकगो में 99 फुट ऊंची बुद्ध प्रतिमा को ध्वस्त कर दिया है. इसके विरोध में मंगलवार देर शाम मैक्लोडगंज चौक में तिब्बतन यूथ कांग्रेस स्टूडेंट फॉर फ्री तिब्बत द्वारा चीनी सरकार के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया. जिसमें तिब्बती लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व चीन की दमनकारी नीतियों का जमकर विरोध किया. बता दें कि बुद्ध की इस कांस्य प्रतिमा को बड़े प्रयास के बाद ड्रैकगो में स्थानीय तिब्बतियों के योगदान के साथ, एक चौराहे पर बनाया गया था. जिसकी लागत लगभग 40,000,000 युआन (लगभग 6.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर) थी.

विजय हजारे ट्रॉफी जीतकर मंडी पहुंचे ऋषि धवन, शहरवासियों ने ऐसे किया स्वागत

विजय हजारे ट्रॉफी जीतकर मंडी पहुंचे कप्तान धवन का मंगलवार को जोरदार स्वागत हुआ. शहरवासियों ने पटाखे फोड़ और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार (Rishi Dhawan in Mandi) किया. इस दौरान ऋषि धवन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हिमाचल की टीम के लिए किसी भी फॉर्मेट में यह पहला खिताब है‌. उन्होंने कहा कि विजय हजारे ट्रॉफी (Rishi Dhawan welcome after reaching mandi) जीतने के बाद हिमाचल के युवाओं में प्रदेश में खुशी की लहर है और आने वाले समय में युवा खिलाड़ियों को इसका फायदा मिलेगा.

NEW YEAR CELEBRATION IN SHIMLA: सात सेक्टर में बंटा शिमला शहर, ये अधिकारी रखेंगे यहां नजर

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए 31 दिसंबर को भारी संख्या में टूरिस्ट पहाड़ों की रानी शिमला (NEW YEAR CELEBRATION IN SHIMLA) का रुख करते हैं. इस दिन कई हजार गाड़ियां जिला में प्रवेश करती है. ऐसे में शहर में कानुन व्यवस्था बनी रहे और कोई परेशानी न आए इसके लिए शिमला पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है. उपायुक्त शिमला ने नगर व साथ लगते क्षेत्रों को सात सेक्टर में विभाजित कर (SHIMLA CITY DIVIDED INTO SEVEN SECTORS) अधिकारियों को निगरानी के लिए नियुक्त किया है.

PWD Meeting in Ghumarwin: मंत्री राजेंद्र गर्ग ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

घुमारवीं में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बैठक की. बैठक में चुनाव क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की गई. मंत्री राजेंद्र ने कहा कि क्षेत्र में (Minister Rajinder Garg in Ghumarwin) इस समय लोक निर्माण विभाग के तहत 77 सड़कों का कार्य चल रहा है. कुल कार्यों में से कुछ सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा कुछ सड़कों के निर्माण कार्य (Road construction work in Ghumarwin) युद्ध स्तर पर चल रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड: बच्चों को यातना देने वाला अध्यापक निलंबित, जानें क्या है मामला

हिमाचल प्रदेश जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (Himachal Juvenile Justice Board)के अध्यक्ष न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने बच्चों को यातना देने वाले अध्यापक को निलंबित करने के आदेश दिए. चंबा जिले के लग्गा पंचायत में मिडिल स्कूल के बच्चों को यातना देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने फील्ड रिपोर्ट तलब की थी.

शिमला में ठगी का मामला: 35 लाख के सेब की पेमेंट नहीं कर रहा था आरोपी, हिमाचल पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार

शिमला शहर के ढली सब्जी मंडी में सेब की पेटियां खरीदारी (fraud case in shimla) केस में फरार चल रहे आरोपी को शिमला पुलिस ने गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार किया है. बता दें कि कमीशन एजेंट ने राजकोट गुजरात के आढ़ती को 35 (HP Police arrested accused from Gujarat) लाख रुपये के सेब भेजे थे, लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी कारोबारी पेमेंट नहीं कर रहा था. यही नहीं, जब कमीशन एजेंट ने उसे पेमेंट देने को कहा तो वह मुकर गया. शिमला पुलिस ने इस संबंध में गुजरात पुलिस से संपर्क साधा. राजकोट पुलिस की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही उसे शिमला लाया जाएगा और कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Women Ice Hockey Championship: काजा पहुंची लद्दाख की 48 सदस्यीय टीम, नेशनल आइस हॉकी प्रतियोगिता में लेगी भाग

सीएम जयराम को संजीवनी दे गए पीएम मोदी के बोल, मंडी रैली के बाद हिमाचल भाजपा में उत्साह

प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी का मंडी दौरा (PM MODI MANDI RALLY) सीएम जयराम के लिए संजीवनी (Modi gives lifeline to jairam) साबित हुआ है. हिमाचल भाजपा ने मंडी रैली में बड़ी भीड़ जुटाई. पीएम नरेंद्र मोदी इस भीड़ को देखकर उत्साहित थे. प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि डबल इंजन की सरकार का विकास के क्षेत्र में अलग ही प्रभाव पड़ता है. प्रधानमंत्री से शाबासी (PRAISE OF PM MODI FOR JAIRAM) पाकर मुख्यमंत्री ने जोश में फिर यह दावा दोहराया कि अगले चुनाव (BJP MISSION 2022) में भी भाजपा ही सत्ता में आएगी.

MC Shimla Meeting: मनोनीत पार्षदों को लेकर सदन में हंगामा, कांग्रेस पार्षदों ने अनदेखी का लगाया आरोप

शिमला नगर निगम की मासिक बैठक (MC Shimla Meeting) खूब हंगामेदार रही. बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम पर भेदभाव करने के आरोप लगाए. कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि पार्षदों से ज्यादा मनोनीत पार्षदों के कार्यों को तरजीह दी जा रही है. बैठक में हंगामा (Uproar in MC Shimla meeting) इतना बढ़ गया कि महापौर ने सदन स्थगित कर दिया और खुद बाहर निकल गईं.

E VIDHAN SABHA OF HIMACHAL: हिमाचल विधान सभा पहुंची असम असेंबली की टीम, ई विधान सभा को सराहा

असम विधान सभा की टीम इन दिनों हिमाचल के अध्ययन प्रवास पर है. असम के प्रतिनिधिमंडल ने ई विधान सभा की कार्य प्रणाली को जाना. असम की टीम सभापति लॉरेंस इजलैरी की अध्यक्षता में आई है. सभापति के अतिरिक्त समिति में विधायक रूपक सैरम, मोनेव डेका, पृथ्वी राज रावा, राजीब भट्टाचार्य, संयुक्त सचिव, एन चक्रवर्ती, समिति अधिकारी और असम विधान सभा के अन्य अधिकारी कर्मचारी (TEAM OF ASSAM OFFICIALS) शामिल थे. हिमाचल विधान सभा को अगस्त 2014 में देश की पहली ई विधान सभा बनने का गौरव हासिल हुआ था.

शर्तों को पूरा करने वाले अनुबंध कर्मी होंगे नियमित, अधिसूचना जारी

जयराम सरकार ने अनुबंध कर्मचारियों (contract workers in himachal) को बड़ा तोहफा दिया है. हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों की एक बड़ी मांग आखिरकार पूरी हो गई है. अनुबंध से नियमित नौकरी की अवधि अब दो साल होगी. मंगलवार को प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. अब अनुबंध पर तैनात कर्मी दो साल की सेवा अवधि पूरा करने के बाद नियमित हो सकेंगे.

चीन ने बुद्ध की 99 फुट ऊंची बुद्ध प्रतिमा को किया ध्वस्त, धर्मशाला में तिब्बतियों कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध

चीनी सरकार व चीनी अधिकारियों ने सिचुआन प्रांत में खाम ड्रैकगो में 99 फुट ऊंची बुद्ध प्रतिमा को ध्वस्त कर दिया है. इसके विरोध में मंगलवार देर शाम मैक्लोडगंज चौक में तिब्बतन यूथ कांग्रेस स्टूडेंट फॉर फ्री तिब्बत द्वारा चीनी सरकार के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया. जिसमें तिब्बती लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व चीन की दमनकारी नीतियों का जमकर विरोध किया. बता दें कि बुद्ध की इस कांस्य प्रतिमा को बड़े प्रयास के बाद ड्रैकगो में स्थानीय तिब्बतियों के योगदान के साथ, एक चौराहे पर बनाया गया था. जिसकी लागत लगभग 40,000,000 युआन (लगभग 6.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर) थी.

विजय हजारे ट्रॉफी जीतकर मंडी पहुंचे ऋषि धवन, शहरवासियों ने ऐसे किया स्वागत

विजय हजारे ट्रॉफी जीतकर मंडी पहुंचे कप्तान धवन का मंगलवार को जोरदार स्वागत हुआ. शहरवासियों ने पटाखे फोड़ और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार (Rishi Dhawan in Mandi) किया. इस दौरान ऋषि धवन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हिमाचल की टीम के लिए किसी भी फॉर्मेट में यह पहला खिताब है‌. उन्होंने कहा कि विजय हजारे ट्रॉफी (Rishi Dhawan welcome after reaching mandi) जीतने के बाद हिमाचल के युवाओं में प्रदेश में खुशी की लहर है और आने वाले समय में युवा खिलाड़ियों को इसका फायदा मिलेगा.

NEW YEAR CELEBRATION IN SHIMLA: सात सेक्टर में बंटा शिमला शहर, ये अधिकारी रखेंगे यहां नजर

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए 31 दिसंबर को भारी संख्या में टूरिस्ट पहाड़ों की रानी शिमला (NEW YEAR CELEBRATION IN SHIMLA) का रुख करते हैं. इस दिन कई हजार गाड़ियां जिला में प्रवेश करती है. ऐसे में शहर में कानुन व्यवस्था बनी रहे और कोई परेशानी न आए इसके लिए शिमला पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है. उपायुक्त शिमला ने नगर व साथ लगते क्षेत्रों को सात सेक्टर में विभाजित कर (SHIMLA CITY DIVIDED INTO SEVEN SECTORS) अधिकारियों को निगरानी के लिए नियुक्त किया है.

PWD Meeting in Ghumarwin: मंत्री राजेंद्र गर्ग ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

घुमारवीं में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बैठक की. बैठक में चुनाव क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की गई. मंत्री राजेंद्र ने कहा कि क्षेत्र में (Minister Rajinder Garg in Ghumarwin) इस समय लोक निर्माण विभाग के तहत 77 सड़कों का कार्य चल रहा है. कुल कार्यों में से कुछ सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा कुछ सड़कों के निर्माण कार्य (Road construction work in Ghumarwin) युद्ध स्तर पर चल रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड: बच्चों को यातना देने वाला अध्यापक निलंबित, जानें क्या है मामला

हिमाचल प्रदेश जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (Himachal Juvenile Justice Board)के अध्यक्ष न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने बच्चों को यातना देने वाले अध्यापक को निलंबित करने के आदेश दिए. चंबा जिले के लग्गा पंचायत में मिडिल स्कूल के बच्चों को यातना देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने फील्ड रिपोर्ट तलब की थी.

शिमला में ठगी का मामला: 35 लाख के सेब की पेमेंट नहीं कर रहा था आरोपी, हिमाचल पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार

शिमला शहर के ढली सब्जी मंडी में सेब की पेटियां खरीदारी (fraud case in shimla) केस में फरार चल रहे आरोपी को शिमला पुलिस ने गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार किया है. बता दें कि कमीशन एजेंट ने राजकोट गुजरात के आढ़ती को 35 (HP Police arrested accused from Gujarat) लाख रुपये के सेब भेजे थे, लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी कारोबारी पेमेंट नहीं कर रहा था. यही नहीं, जब कमीशन एजेंट ने उसे पेमेंट देने को कहा तो वह मुकर गया. शिमला पुलिस ने इस संबंध में गुजरात पुलिस से संपर्क साधा. राजकोट पुलिस की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही उसे शिमला लाया जाएगा और कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Women Ice Hockey Championship: काजा पहुंची लद्दाख की 48 सदस्यीय टीम, नेशनल आइस हॉकी प्रतियोगिता में लेगी भाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.