परवाणू: नगर परिषद परवाणू (Municipal Council Parwanoo) के सेक्टर एक में चोरों ने सरकारी संपत्ति पर हाथ साफ किया है. एसबीआई बैंक के पास से चोरों ने नगर परिषद की हजारों रुपये की लोहे की जालियां चोरी कर ली. इसकी भनक जैसे ही नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को लगी तो उन्होंने मौके का निरीक्षण कर पुलिस को शिकायत पत्र सौंपा है. साथ ही मामला दर्ज कर जल्द कार्रवाई करने के लिए कहा है.
शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. गौर रहे कि परवाणू क्षेत्र में पिछले छह महीनों में चोरी के मामले बढ़ (Iron net Theft in Parwanoo) गए हैं. इस कारण लोगों को अपने सामान की चिंता सताने लग गई है. हालांकि पुलिस ने रात्रि गश्त को बढ़ा दिया है. लेकिन चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इससे पहले भी कई बार नगर परिषद का सामान चोरी हो गया है.
उधर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने कहा कि एसबीआई बैंक के (Theft in Parwanoo) पास जाली चोरी होने बारे सूचना मिली. इस पर एसबीआई बैंक से भी सीसीटीवी फुटेज मिली है. इसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा की नगर परिषद शहर में हो रही सरकारी संपत्ति की चोरियों को लेकर गंभीर है. वहीं, डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा. मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के इस शिक्षक ने 90 हजार विद्यार्थियों की सुधारी लिखावट, National Teacher Award से होंगे सम्मानित