शिमलाः पहाड़ों पर फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. प्रदेश में आगामी दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने 23 और 24 मार्च को प्रदेश भर में तेज हवाओं के साथ बारिश, ओलावृष्टि और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है.
विभाग ने 23 मार्च को कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 24 मार्च को लाहुल-स्पीति किन्नौर और कुल्लू को छोड़कर अन्य जिलों में बारिश ओलावृष्टि होगी. जबकि कांगड़ा और चम्बा के लिए भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इस दौरान कुछ एक स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है. रविवार को प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा और दिन भर धूप खिली रही जिससे तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई, लेकिन सोमवार से बारिश होने से तापमान में फिर से गिरवाट दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि आगामी दो दिन प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रो में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. इसको लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान कई क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने की संभावना है.
बता दें कि प्रदेश में मार्च महीने में भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. राजधनी में जहां तापमान 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. वहीं केलांग में तापमान अभी भी माइनस में चल रहा है. जबकि कुफरी में तापमान 3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. आगामी दिनों में बारिश से तापमान में और गिरवाट आएगी.
ये भी पढ़ें- ज्वालामुखी में बच्ची से दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज