शिमलाः हिमाचल में बर्फबारी के बाद रविवार को धूप ने अपनी दस्तक दी. हालांकि देर शाम को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात भी हुआ जिससे ठंड और बढ़ गई, लेकिन आज (रविवार को) मौसम सुहावना होने से लोगों को हल्की राहत मिली है. धूप खिलने से घरों और रास्तों पर जमा हुई बर्फ भी पिघलने लगी है.
सुबह के समय खिली धूप का आनंद उठाने के लिए लोग घरों से बाहर निकल आए. लोग छतों में धूप सेंकने के साथ कपड़े सुखाते नजर आए. वहीं, धूप के बाद बच्चों ने भी बर्फ की बीच मौज-मस्ती शरू कर दी. बच्चों का कहना है कि धूप खिलने से वे भी खुश हैं और आज दिनभर मस्ती करेंगे.
वहीं, लोगों ने भी अपने पशुओं को भी आज गोशाला से बाहर निकाला. धूप खिलने से लोग राहत जरूर महसूस कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ठंड की वजह से घर के अंदर ही दुबके रहने को मजबूर थे. कड़ाके की ठंड से पानी की पाइपें तक जाम हो गई थी.
ऐसे में उन्हें दूर-दराज से पानी का इंतजाम करना पड़ता था. खेतों पर भी बर्फबारी का असर पड़ता है. लोगों ने कहा कि आज धूप निकलने पर थोड़ी राहत मिली है और वे अपनी दिनचर्या के कामों को करने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- अनुराग ठाकुर ने CM जयराम ठाकुर को स्टेज पर इग्नोर किया? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई