- हिमाचल में अभी शुष्क बना रहेगा मौसम पर बढ़ेगी ठंड
हिमाचल प्रदेश में अभी मौसम के तेवर शुष्क बने रहेंगे. लोगों को बारिश के लिए लंबा इंतजार करना होगा. इस बीच तापमान में गिरावट का दौर लगातार जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 14 नवंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है. इससे अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है.
- मांडविया टीकाकरण के मुद्दे पर आज राज्यों के साथ करेंगे बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज टीकाकरण के मुद्दे पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और पहली खुराक ले चुके सभी वयस्कों के लिए दूसरी खुराक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 'हर घर दस्तक' अभियान को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे.
- छठ पर्व होगा संपन्न
8 नवंबर से नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ छठ पर्व आज सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूरा होगा. इसके साथ ही व्रती चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन करेंगी.
- किसानों का रेल रोको आंदोलन
भारतीय किसान यूनियन तोमर आज यूपी और उत्तराखंड में रेल रोको आंदोलन करेगी. तीनों कृषि कानून की वापसी, किसानों के गन्ने का भाव रुपये 450 प्रति कुंटल करने, किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करने और सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार 14 दिन के हिसाब से किसानों का गन्ने का भुगतान करने की मांग के साथ ये आंदोलन किया जाएगा.
- मनोज सरकार को यूपी सरकार का सम्मान
टोक्यो पैरालंपिक में देश को कांस्य पदक दिलाने वाले रुद्रपुर के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार को उत्तर प्रदेश सरकार आज एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मेरठ के सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.