हिमाचल: पांच दिनों तक मौसम साफ
हिमाचल प्रदेश में आज भी मौसम साफ रहेगा. बता दें कि मौसम विभाग ने 10 नवंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जाताया है. वहीं, न्यूनतम तापमान में कमी आने से सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है.
सीएम ममता बनर्जी आज कर सकती हैं कैबिनेट का विस्तार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकती हैं. सरकार के एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि दिनहाटा सीट पर हाल ही में हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले उदयन गुहा को मंत्री बनाया जा सकता है.
आज खीर खाकर शुरू होगा छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास, पहला अर्घ्य कल
नहाय खाय के साथ शुरू हुए छठ (Chhath) महापर्व को बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में मनाया जाता है. आज खरना है. आज के दिन व्रती रात में खीर खाकर फिर 36 घंटे का कठिन व्रत रखते हैं.