किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खंड के पुरबनी झूले में भारी बर्फबारी के कारण मंगलवार देर शाम पहाड़ों से चट्टान खिसकने से एनएच-5 ठप हो गया. इसके चलते किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों और स्पीति की ओर जाने वाले लोग रास्ते में फंस गए. वहीं, पहाड़ों से लगातार चट्टानों के गिरने के कारण जिला प्रशासन ने स्पीति की ओर जाने वाले लोगों को रिकांगपिओ में ठहरने की अपील की है.
बर्फबारी में चट्टाने टूटकर गिरने का क्रम जारी
मिली जानकारी के अनुसार पुरबनी झूला जाम होते ही लोगों को आवाजाही से रोका गया है. इससे जिला किन्नौर का ऊपरी क्षेत्र पूरी तरह से देश दुनिया से कट चुका है. बताया जा रहा है कि दिनभर बर्फबारी के कारण पहाड़ों की चट्टानें कमजोर हो गई थीं. इसके अलावा इस जगह पर सड़क की चौड़ाई के लिए के ब्लास्टिंग की गई थी. अब बर्फबारी में चट्टाने टूटकर सड़क पर गिर रही हैं.
मौसम साफ होने पर होगा हाईवे बहाल
बता दें कि पुरबनी के पास देर शाम एनएच-5 ठप होने के बाद बीआरओ की टीम ने ऐसे हालात में सड़क बहाली नहीं कर पाई है. पहाड़ों से चट्टान के गिरने का सिलसिला जारी है और बर्फबारी में काम करना जोखिम भरा है. वहीं, डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने बताया कि ऐसे मौसम में लोग सफर न करें और मौसम ठीक होते ही एनएच पांच को बहाल करने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश-बर्फबारी से गिरा पारा, बुधवार को भी खराब रहेगा मौसम