शिमला: हिमाचल में कांग्रेस ने सदस्यता अभियान शुरू किया है और 31 मार्च तक यह अभियान चलेगा. सदस्यता अभियान को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में शिमला जिले के सदस्यता अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश कांग्रेस सदस्यता अभियान की पीआरओ पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी ने सदस्यता अभियान तय सीमा तक पूरा करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि चूंकि पार्टी का डिजिटल सदस्यता अभियान भी शुरू हो गया है, इसलिए इस कार्य में और तेजी लाने की आवश्कता है. उन्होंने पार्टी में अधिक से अधिक सदस्य बनाये जाने पर जोर दिया. दीपादास मुंशी ने कहा कि शिमला जिले में संगठन बहुत ही मजबूत है. उन्होंने सदस्यता अभियान में युवाओं और महिलाओं को शामिल करने पर बल देते हुए कहा कि इससे इस कार्य में और तेजी आएगी.
उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में इस सदस्यता अभियान से संगठन (Shimla Congress Office) और मजबूत होगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि इस दौरान प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. उन्होंने कहा कि हाल ही के उप चुनावों में पार्टी को मिली शानदार जीत से लोगों में भी कांग्रेस के प्रति जोश है. राठौर ने कहा कि वह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से आगे बढ़े हैं. प्रदेश में सगंठन मजबूती से आगे बढ़ रहा है.
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस शिमला नगर निगम चुनाव भी जीतेगी और विधानसभा चुनावों में भी जीत का परचम लहरायेगी. राठौर ने सदस्यता अभियान में तेजी लाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अधिक से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए सभी को फॉर्म उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बजट भाषण में सीएम जयराम ठाकुर ने चलाए शायराना तीर... देखें वीडियो