शिमला: प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. हिमाचल में सात अप्रैल से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश, ओलावृष्टि के साथ ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की चेतवानी मौसम विभाग ने जारी की है. इसको लेकर विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान मध्यवर्ती क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है.
प्रदेश में ऊपरी इलाको में दस अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा जबकि मैदानी इलाको में 9 अप्रैल से मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में सात अप्रैल से मौसम खराब होगा. इस दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है जबकि ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी भी हो सकती है. प्रदेश में दस अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा. जिससे तापमान में भी कमी आएगी.
उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रहा जबकि कुछ क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहे. जिससे न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक गिरवाट दर्ज की गई है. रविवार को राजधानी में तापमान 7.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि केलांग में तापमान माइन्स 4.4 रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा मनाली में 2.2 डिग्री जबकि डलहौजी में 4.1 तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 7 नए मामले कोरोना पॉजिटिव, राज्य में अब तक 436 सैंपलों की जांच