ETV Bharat / city

राज्यपाल ने रोपा 'जिन्को' पौधा, दमा..अल्जाइमर से लेकर कैंसर की बीमारियों के इलाज में होता है इस्तेमाल

राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में दुर्लभ पौधा 'जिन्को' को रोपित किया है. इस मौके पर राज्यपाल ने प्रदेश में हरियाली बरकरार रखने का संदेश दिया है.

kalraj mishra
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 10:42 PM IST

शिमला: राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में बुधवार को दुर्लभ प्रजाति का पौधा 'जिन्को' रोपित किया. इस मौके पर फर्स्ट लेडी सत्यावती मिश्र ने भी 'जिन्को' का पौधा रोपित किया. राज्यपाल ने इससे पहले भी इस दुर्लभ पौधे को बागवानी शोध एवं विस्तार केन्द्र क्रेगनैनो (मशोबरा) में लगाया था.

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्रकृति की दृष्टि से समृद्ध है. इसे संजोने के लिए हम सभी को प्रयास करने चाहिए. राज्यपाल ने 'जिन्को' के बारे में कहा कि ये एक जीवित जीवाश्म है, जो 270 मिलियन वर्ष पुराना है. ये पौधा लगभग एक हजार वर्ष तक जीवित रह सकता है. इसका उपयोग दमा, अल्जाइमर, कैंसर, मानसिक रोग और रक्त संचार इत्यादि बीमारियों के उपचार में किया जाता है.

राज्यपाल ने वन विभाग से ऐसे दुर्लभ पौधों की प्रजातियों व औषधीय पौधों को रोपित करने पर बल देने का आह्वान किया है. बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र को अब राजस्थान का गवर्नर बनाया गया है. अब बंडारू दत्तात्रेय हिमाचल के राज्यपाल होंगे

शिमला: राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में बुधवार को दुर्लभ प्रजाति का पौधा 'जिन्को' रोपित किया. इस मौके पर फर्स्ट लेडी सत्यावती मिश्र ने भी 'जिन्को' का पौधा रोपित किया. राज्यपाल ने इससे पहले भी इस दुर्लभ पौधे को बागवानी शोध एवं विस्तार केन्द्र क्रेगनैनो (मशोबरा) में लगाया था.

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्रकृति की दृष्टि से समृद्ध है. इसे संजोने के लिए हम सभी को प्रयास करने चाहिए. राज्यपाल ने 'जिन्को' के बारे में कहा कि ये एक जीवित जीवाश्म है, जो 270 मिलियन वर्ष पुराना है. ये पौधा लगभग एक हजार वर्ष तक जीवित रह सकता है. इसका उपयोग दमा, अल्जाइमर, कैंसर, मानसिक रोग और रक्त संचार इत्यादि बीमारियों के उपचार में किया जाता है.

राज्यपाल ने वन विभाग से ऐसे दुर्लभ पौधों की प्रजातियों व औषधीय पौधों को रोपित करने पर बल देने का आह्वान किया है. बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र को अब राजस्थान का गवर्नर बनाया गया है. अब बंडारू दत्तात्रेय हिमाचल के राज्यपाल होंगे

Intro:Body:राज्यपाल ने रोपा दुर्लभ पौधा जिन्को

राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में आज दुर्लभ पौधा ‘जिन्को’ रोपित किया। इस मौके पर लेडी गवर्नर सत्यावती मिश्र ने भी जिन्को पौधा रोपित किया। इस अवसर पर, राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्रकृति की दृष्टि से समृद्ध है और इसे संजोए रखने के लिए हम सभी को प्रयास करने चाहिए ताकि प्रदेश की हरियाली और पर्यावरण को बरकरार रखा जा सके।

उन्होंने कहा कि जिन्को एक जीवित जीवाश्म है, जो 270 मिलियन वर्ष पुराना है। यह लगभग एक हजार वर्ष तक जीवित रह सकता है। इसका उपयोग विभिन्न बीमारियों जैसे दमा, अल्जाइमर, कैंसर, मानसिक रोग और रक्त संचार इत्यादि के उपचार में किया जाता है। राज्यपाल ने इससे पूर्व, इस दुर्लभ पौधे को बागवानी शोध एवं विस्तार केन्द्र क्रेगनैनो (मशोबरा) में भी लगाया था। उन्होंने वन विभाग से ऐसे दुर्लभ पौधों की प्रजातियों व औषधीय पौधों को रोपित करने पर बल देने का आह्वान किया है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.