ETV Bharat / city

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर KNH में ड्राइ रन, एमएस डॉ. अंबिका चौहान ने दी जानकारी - 700 अलग-अलग जगहों पर ड्राइ रन

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर केएनएच में ड्राइ रन किया गया. इसको लेकर व्यापक प्रबंध किए गए थे. इस पूरे ट्रायल की निगरानी केएनएच ने की. इसके अलावा एक नोडल अधिकारी भी पूरी प्रक्रिया के लिए तैनात किया गया. प्रदेश में 700 अलग-अलग जगहों पर यह ड्राइ रन आयोजित किया गया है.

फोटो
फोटो
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 2:04 PM IST

शिमला: केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद प्रदेश में सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर केएनएच में ड्राइ रन किया गया. इसके लिए केएनएच के फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर में व्यापक प्रबंध किए गए थे. ट्रायल में शामिल लोगों को पहले फोन पर संदेश भेजा गया था. उसके बाद जहां वैक्सीन लगाने की व्यवस्था थी, वहां वेरिफिकेशन के बाद वैक्सीनेशन रुम भेजा गया. जांच के बाद डमी व्यक्ति को वैक्सीन लगाई गई.

वीडियो

इस पूरे ट्रायल की निगरानी केएनएच ने की. इसके अलावा एक नोडल अधिकारी भी पूरी प्रक्रिया के लिए तैनात किया गया. प्रदेश में 700 अलग-अलग जगहों पर यह ड्राइ रन आयोजित किया गया है. इसके लिए 5 स्तर पर अधिकारियों की टीम को तैनात किया गया है.

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए केएनएच प्रशासन तैयार

केएनएच की एमएस डॉ. अंबिका चौहान ने कहा कि प्रशासन कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह तैयार है. इस प्रकार के ड्राई रन और ट्रायल इसलिए किए जा रहे हैं ताकि जब वास्तविक वैक्सीन पहुंचे तो किसी प्रकार की असमंजस की स्थिति ना हो. उन्होंने कहा कि लगभग सभी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का वैक्सीनेशन किया जाएगा.

शिमला: केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद प्रदेश में सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर केएनएच में ड्राइ रन किया गया. इसके लिए केएनएच के फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर में व्यापक प्रबंध किए गए थे. ट्रायल में शामिल लोगों को पहले फोन पर संदेश भेजा गया था. उसके बाद जहां वैक्सीन लगाने की व्यवस्था थी, वहां वेरिफिकेशन के बाद वैक्सीनेशन रुम भेजा गया. जांच के बाद डमी व्यक्ति को वैक्सीन लगाई गई.

वीडियो

इस पूरे ट्रायल की निगरानी केएनएच ने की. इसके अलावा एक नोडल अधिकारी भी पूरी प्रक्रिया के लिए तैनात किया गया. प्रदेश में 700 अलग-अलग जगहों पर यह ड्राइ रन आयोजित किया गया है. इसके लिए 5 स्तर पर अधिकारियों की टीम को तैनात किया गया है.

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए केएनएच प्रशासन तैयार

केएनएच की एमएस डॉ. अंबिका चौहान ने कहा कि प्रशासन कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह तैयार है. इस प्रकार के ड्राई रन और ट्रायल इसलिए किए जा रहे हैं ताकि जब वास्तविक वैक्सीन पहुंचे तो किसी प्रकार की असमंजस की स्थिति ना हो. उन्होंने कहा कि लगभग सभी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का वैक्सीनेशन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.