नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में उथल-पुथल की खबरें सामने आ रही हैं. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव की भी खबरें सामने आए हैं. द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट दावा किया गया है कि गंभीर कह चुके हैं, जो खिलाड़ी उनके हिसाब से नहीं खेलेगा. वो अब टीम से बाहर हो जाएगा.
गंभीर ने कहा, बहुत हो गया. उन्होंने कई खिलाड़ियों पर सवाल उठाए. इस रिपोर्ट के बाहर आने के बाद से क्रिकेट जगत में भूचाल सा आ गया है. कई पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस इस रिपोर्ट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान, श्रीवत्स गोस्वामी और डब्ल्यूवी रमन का नाम शामिल हो गया है.
Gautam Gambhir addressed the conflict between Intent & Team interest. He told the players that instead of executing the 'Plans discussed', they were doing their own thing...!!!!
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 1, 2025
- Gambhir also discussed how the batters had been underperforming for a while now. (Express Sports). pic.twitter.com/dRfZ7i2EkP
पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स का निकला गुस्सा
इरफान पठान ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, 'ड्रेसिंग रूम में जो होता है, उसे ड्रेसिंग रूम में ही रहना चाहिए'. पठान अपने इस पोस्ट के जरिए कहना चाह रहे हैं कि जो ड्रेसिंग रूम में हुआ उसका बाहर जाना काफी खराब बात है. बता दें कि इरफान पठान ने भारत के लिए गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. अब यह पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री करता हुआ नजर आ रहा है.
What happens in the dressing room, should stay in the dressing room!
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 1, 2025
डब्ल्यूवी रमन ने कहा, 'टीम इंडिया के पास बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने का मौका है. इसलिए उन्हें अपना काम करने दिया जाना चाहिए. यह आग को भड़काने का समय नहीं है. मेरा विनम्र विचार है'. वह कहना चाहते हैं कि खिलाड़ियों और टीम के लिए इस तरह की बातें बाहर आना अच्छी बात नहीं है. आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ के बाद जब भारत के लिए कोच चुना जाता था. तब रमन ने भी पद के लिए आवेदन किया था. उन्होंने भारत के मुख्य कोच पद के लिए साक्षात्कार देने भी दिया था.
भारतीय क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'ड्रेसिंग रूम की चैट मीडिया में कैसे लीक हो गई? यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है'. आपको बता दें कि वो भारतीय ड्रेसिंग रूम के प्रति अपना गुस्सा जता रहे हैं. दरअसल गोस्वामी 2008 में भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे.
रिपोर्ट की माने तो, गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा कि उनमें से कुछ खिलाड़ी स्थिति के हिसाब से शॉट खेलने के बजाय नेचुरल गेम के नाम पर अपनी मर्जी से खेल रहे है. उन्होंने कहा, पिछले छह महीनों में टीम को जो करना था करने दिया, लेकिन क्या अब क्या होगा वह तय करेंगे. इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि, गंभीर अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को सीरीज में शामिल करना चाहते थे लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी बात को नकार दिया.