ETV Bharat / city

कांग्रेस का हाइड्रो प्रोजेक्ट प्रबंधन पर बड़ा आरोप, बोलेः कानून की हो रही अनदेखी

ऑल इंडिया कांग्रेस संघ प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष नितीश भंडारी ने कहा कि स्थानीय जल विद्युत परियोजना द्वारा कानूनी मापदंडों के विपरीत पानी को छोड़ा जा रहा है. जिसमें परियोजना प्रबंधक खड्ड के सारे पाने को परियोजना में लगा रहा है. जहां कानूनी मापदंडों के के अनुसार 10 से 15 प्रतिशत पानी को बाहर छोड़ा जाना जरूरी है.

Congress leader Nitish Bhandari on Hydro project management
फोटो
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 6:46 PM IST

रामपुरः ऑल इंडिया कांग्रेस संघ प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष नितीश भंडारी ने कहा कि स्थानीय जल विद्युत परियोजना गुड विल इंटरप्राइजेज 24 मेगावाट कानूनी मापदंडों के विपरीत पानी को छोड़ा जा रहा है.

परियोजना प्रबंधक खड्ड के सारे पानी को परियोजना में इस्तेमाल कर रहा है. जहां कानूनी मापदंडों के अनुसार 10 से 15 प्रतिशत पानी को बाहर छोड़ा जाना जरूरी है. इससे जंगली जानवरों, स्थानीय पशु पालक, भेड़ पालकों के चारागाह, बागवानों के सिंचाई, व प्राकृति को किसी प्रकार का नुकसान न हो और प्राकृति संतुलन बना रहे.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, भंडारी ने प्रशासन व पर्यावरण विभाग पर कोई भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों व युवाओं की ओर से पिछ्ले 4 सालों से प्रशासन व पर्यावरण विभाग को इस पर उचित कार्रवाई करने और जुर्माना लगाने की मांग की गई थी, लेकिन उनके तरफ से सिर्फ औपचारिकताएं की जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में रामपुर विधानसभा क्षेत्र की किसी भी जल परियोजना ने लाड़ा की राशि जमा नहीं करवाई है. कूट परियोजना की ओर से 1.65 करोड़ के ऊपर की राशि अभी जमा नहीं करवाई गई है. उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस परियोजना में प्रशासन की मिली भगत है, ऐसा नहीं है तो प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा.

इसके अलावा भंडारी ने कहा की उक्त परियोजना की ओर से 1 प्रतिशत की राशि कमिशनिंग के बाद जो स्थानीय पंचायत को दी जाती हैं, वो भी जमा नहीं करवाई गई. इस दौरान भंडारी ने चेताया की अगर समय रहते इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो जल्द रामपुर विधानसभा के परियोजना प्रभावित लोग सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे.

रामपुरः ऑल इंडिया कांग्रेस संघ प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष नितीश भंडारी ने कहा कि स्थानीय जल विद्युत परियोजना गुड विल इंटरप्राइजेज 24 मेगावाट कानूनी मापदंडों के विपरीत पानी को छोड़ा जा रहा है.

परियोजना प्रबंधक खड्ड के सारे पानी को परियोजना में इस्तेमाल कर रहा है. जहां कानूनी मापदंडों के अनुसार 10 से 15 प्रतिशत पानी को बाहर छोड़ा जाना जरूरी है. इससे जंगली जानवरों, स्थानीय पशु पालक, भेड़ पालकों के चारागाह, बागवानों के सिंचाई, व प्राकृति को किसी प्रकार का नुकसान न हो और प्राकृति संतुलन बना रहे.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, भंडारी ने प्रशासन व पर्यावरण विभाग पर कोई भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों व युवाओं की ओर से पिछ्ले 4 सालों से प्रशासन व पर्यावरण विभाग को इस पर उचित कार्रवाई करने और जुर्माना लगाने की मांग की गई थी, लेकिन उनके तरफ से सिर्फ औपचारिकताएं की जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में रामपुर विधानसभा क्षेत्र की किसी भी जल परियोजना ने लाड़ा की राशि जमा नहीं करवाई है. कूट परियोजना की ओर से 1.65 करोड़ के ऊपर की राशि अभी जमा नहीं करवाई गई है. उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस परियोजना में प्रशासन की मिली भगत है, ऐसा नहीं है तो प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा.

इसके अलावा भंडारी ने कहा की उक्त परियोजना की ओर से 1 प्रतिशत की राशि कमिशनिंग के बाद जो स्थानीय पंचायत को दी जाती हैं, वो भी जमा नहीं करवाई गई. इस दौरान भंडारी ने चेताया की अगर समय रहते इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो जल्द रामपुर विधानसभा के परियोजना प्रभावित लोग सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.