सिरमौर: उपमंडल शिलाई के कुसेनू गांव में दो गुटों के खूनी संघर्ष में कई लोग घायल हुए हैं. घायलों में इलाज के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में भर्ती कराया गया है.
घायलों के परिजनों का आरोप है कि घर पर चिनाई का काम चल रहा था. इसी बीच एक दर्जन से अधिक लोगों ने उनके घर में आकर पहले महिला के साथ मारपीट की और जब परिवार के सदस्य बीच-बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई.
घायलों का उपचार कर रही डॉ. रिचा ने बताया कि तीनों घायलों की हालत नाजुक है. जिसके चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.
वहीं, डीएसपी सोमदत्त ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है. पीड़ितों के बयान लिए जा रहे हैं जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.