नाहन: भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश की सेमी वर्चुअल प्रदेश कार्य समिति की बैठक शिमला में आयोजित की जा रही है, जिसमें वर्चुअल रूप से प्रदेश के सभी जिलों के बीजेपी नेताओं को जोड़ा गया है. इसी को लेकर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन से भी प्रदेश कार्य समिति में शामिल बीजेपी नेताओं ने इस सेमी वर्चुअल प्रदेश कार्य समिति की बैठक में हिस्सा लिया.
दरअसल इस सेमी वर्चुअल प्रदेश कार्य समिति की बैठक में जहां केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की जा रही है. वहीं, प्रदेश की राजनीति व अन्य योजनाओं पर भी बात होगी. केंद्र से लेकर प्रदेश स्तर के नेता इस बैठक को संबोधित कर रहे हैं.
सिरमौर बीजेपी के अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया कि आज की इस बैठक में अनेक योजनाओं पर वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलने वाला है और यह बैठक कई स्तरों में आयोजित की जा रही है.
विनय गुप्ता ने बताया कि बैठक में प्रदेश के 17 संगठनात्मक जिलों से प्रदेश कार्य समिति में शामिल बीजेपी नेता हिस्सा ले रहे हैं. इस बैठक का समापन शाम को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य वक्ता के रूप में करेंगे.
नाहन से प्रदेश कार्य समिति की बैठक के दौरान स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी सहित अन्य बीजेपी नेता इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः चार्ली पैंग के दो 'जासूस' पूछताछ के लिए तलब, दलाई लामा की कर रहे थे मुखबिरी
ये भी पढ़ें: कोरोना को थामने में हिमाचल का रिकॉर्ड बेहतर, अन्य राज्यों के मुकाबले कम है मृत्यु दर