ETV Bharat / city

सुंदरनगर में कामगार कल्याण बोर्ड के समारोह में पहुंचे उद्योग मंत्री विक्रम सिंह, बोले- योजनाओं के लाभ के लिए कराएं पंजीकरण - सुंदरनगर

सुंदरनगर में भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के कामगारों के लिए लाभ वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में कामगारों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.

Industry Minister Vikram Singh
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 3:17 PM IST

मंडी: सुंदरनगर स्थित श्रम एवं रोजगार कार्यालय में हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के लाभार्थियों के लिए लाभ वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग, श्रम एवं रोजगार, मंत्री विक्रम सिंह ने की. समारोह में कामगारों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.


उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार असंगठित क्षेत्र के कामगारों व उनके परिजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे कामगारों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के द्वारा अनेक लाभ प्रदान किए जा रहे हैं. योजनाओं के लाभ के लिए कामगार आगे बढ़ कर संबधित विभाग में खुद को पंजीकृत करवाएं.

वीडियो.


मंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से कामगारों के दो बच्चों की शिक्षा के लिए प्रति बच्चा 3 हजार से 25 हजार रुपए तक की सालाना छात्रवृत्ति दी जा रही है. इसके अलावा कामगार की खुद की या दो बच्चों की शादी के लिए 35-35 हजार रुपये और प्रसूति लाभ योजना के तहत महिला कामगार को दो बच्चों तक 25-25 हजार जबकि पुरुष कामगार को एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.


विक्रम सिंह ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र कामगारों को प्रतिमाह पांच सौ रुपये पेंशन के अलावा महिला कामगारों को साइकिल, इंडक्शन हीटर, सोलर लैम्प जैसी अन्य सहयोगी उपकरण भी मुहैया करवाए जा हैं. उद्योग मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, कौशल विकास भत्ता योजना तथा बेरोजगारी भत्ता योजना का कार्यान्वयन भी किया जा रहा है. कार्यक्रम में विक्रम सिंह ने पात्र व्यक्तियों को 163 इंडक्शन हीटर व 282 सोलर लैम्प वितरित किए.

ये भी पढ़ें- प्रदेश के 12 शिक्षकों को राजधानी में राज्यपाल के हाथों मिला सम्मान, एक भी महिला टीचर शामिल नहीं

मंडी: सुंदरनगर स्थित श्रम एवं रोजगार कार्यालय में हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के लाभार्थियों के लिए लाभ वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग, श्रम एवं रोजगार, मंत्री विक्रम सिंह ने की. समारोह में कामगारों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.


उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार असंगठित क्षेत्र के कामगारों व उनके परिजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे कामगारों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के द्वारा अनेक लाभ प्रदान किए जा रहे हैं. योजनाओं के लाभ के लिए कामगार आगे बढ़ कर संबधित विभाग में खुद को पंजीकृत करवाएं.

वीडियो.


मंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से कामगारों के दो बच्चों की शिक्षा के लिए प्रति बच्चा 3 हजार से 25 हजार रुपए तक की सालाना छात्रवृत्ति दी जा रही है. इसके अलावा कामगार की खुद की या दो बच्चों की शादी के लिए 35-35 हजार रुपये और प्रसूति लाभ योजना के तहत महिला कामगार को दो बच्चों तक 25-25 हजार जबकि पुरुष कामगार को एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.


विक्रम सिंह ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र कामगारों को प्रतिमाह पांच सौ रुपये पेंशन के अलावा महिला कामगारों को साइकिल, इंडक्शन हीटर, सोलर लैम्प जैसी अन्य सहयोगी उपकरण भी मुहैया करवाए जा हैं. उद्योग मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, कौशल विकास भत्ता योजना तथा बेरोजगारी भत्ता योजना का कार्यान्वयन भी किया जा रहा है. कार्यक्रम में विक्रम सिंह ने पात्र व्यक्तियों को 163 इंडक्शन हीटर व 282 सोलर लैम्प वितरित किए.

ये भी पढ़ें- प्रदेश के 12 शिक्षकों को राजधानी में राज्यपाल के हाथों मिला सम्मान, एक भी महिला टीचर शामिल नहीं

Intro:कामगार योजनाओं के लाभ के लिए कराएं पंजीकरण : विक्रम सिंह

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से श्रमिक हो रहे लाभान्वित : विक्रम सिंहBody:एकर : उद्योग, श्रम एवं रोजगार, तकनीकी शिक्षा तथा औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने श्रम एवं रोजगार कार्यालय मंडी द्वारा सुंदरनगर में हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के लाभार्थियों के लिए आयोजित लाभ वितरण समारोह की अध्यक्षता की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार असंगठित क्षेत्र के कामगारों व उनके परिजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे कामगारों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के जरिए अनेक लाभ प्रदान किए जा रहे हैं। कामगार ये लाभ प्राप्त करने के लिए कल्याण बोर्ड में पंजीकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से कामगारों के दो बच्चों की शिक्षा के लिए प्रति बच्चा 3 हजार से 25 हजार रुपए तक की सालाना छात्रवृति दी जा रही है। इसके अलावा कामगार की खुद की अथवा दो बच्चों की शादी के लिए 35-35 हजार रुपए और प्रसूति लाभ योजना के तहत महिला कामगार को दो बच्चों तक 25-25 हजार जबकि पुरूष कामगार को एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र कामगारों को प्रतिमाह पांच सौ रुपए पेंशन के अलावा महिला कामगारों को साइकिल, इंडक्शन हीटर, सोलर लैम्प जैसी अन्य सहयोगी उपकरण भी मुहैया करवाए जा हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, कौशल विकास भत्ता योजना तथा बेरोजगारी भत्ता योजना का कार्यान्वयन भी किया जा रहा है। र्यक्रम में विक्रम सिंह ने पात्र व्यक्तियों को 163 इंडक्शन हीटर व 282 सोलर लैम्प वितरित किए।


प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से श्रमिक हो रहे लाभान्वित : विक्रम सिंह

विक्रम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों को 3 हजार रुपए की मासिक पेंशन सुनिश्चित होगी। योजना असंगठित क्षेत्र के उन श्रमिकों को लाभान्वित करेगी जिनके पास आधार कार्ड तथा जनधन या अन्य बैंक खाते हैं और जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपए से कम है। इसके तहत 18 से 40 वर्ष तक के श्रमिक लाभान्वित होंगे। योजना स्वैच्छिक तथा अंशदान पर आधारित योजना है जिसके तहत 60 वर्ष की आयु के उपरांत लाभार्थी को कम से कम 3 हजार रुपये की मासिक पेंशन दी जाएगी। योजना के अंतर्गत श्रमिक द्वारा अंशदान की अधिकतम सीमा 50 प्रतिशत तक हो सकती है, 50 प्रतिशत केन्द्र सरकार द्वारा दिया जाएगा। इसके लिए आयु के हिसाब से न्यूनतम 55 रूपये तथा अधिकतम 200 रूपये मासिक अंशदान देय होगा। उन्होंने कहा कि मंडी जिला में कामगार कल्याण बोर्ड में 30619 कामगारों को पंजीकृत किया गया है। जिला में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में 3676 कामगार पंजीकृत हैं। कौशल विकास भत्ता योजना के तहत अभी तक 38017 लाभार्थियों को लगभग 36 करोड़ 18 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। वर्तमान में इस योजना के तहत 5822 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करें।
Conclusion:बाइट : उद्योग, श्रम एवं रोजगार, औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.