सराज: कांग्रेस पार्टी में टिकट के लिए उठक-बैठक का क्रम लगातार जारी है यहां कभी किसी को टिकट का दावेदार बताते हैं तो कभी अन्य नेता को टिकट की दौड़ में सबसे आगे की सूचना बाहर निकल कर आती है. लेकिन सराज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने पूर्व में मिल्कफेड के चेयरमैन रहे चेतराम ठाकुर को टिकट देकर सभी संभावनाओं को विराम दे दिया है. (Congress candidate Chetram Thakur)
16 उम्मीदवारों ने जताई थी इच्छा: बता दें कि जब कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र से टिकट चाहवानों की राय पूछी थी तो सराज विधानसभा क्षेत्र से 16 टिकट चाहवानों ने टिकट की इच्छा जताई थी. लेकिन पूर्व कांग्रेस सरकार में मिल्कफेड चेयरमैन चेतराम ठाकुर को टिकट मिलने की घोषणा हो गई है. ऐसे में कहा जा सकता है कि कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष अनुभव को आगे रखकर ही चेतराम ठाकुर को टिकट दिया है.
कौन हैं चेतराम ठाकुर: चेतराम ठाकुर (उम्र 62 वर्ष) पूर्व कांग्रेस सरकार में दो बार मिल्कफेड के चेयरमैन बन चुके हैं. सराज विधानसभा क्षेत्र जो पहले च्चयौट विधानसभा क्षेत्र थी, से चेतराम ठाकुर दो बार कांग्रेस पार्टी से टिकट लेकर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन दोनों बार वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से हार चुके हैं. स्वर्गीय शिवदयाल के घर जंजैहली समीप रैलचौक में 6 अक्तूबर 1960 को जन्मे चेतराम ठाकुर बचपन से ही राजनीति में आना चाहते थे. चेतराम ठाकुर ने सिविल इंजीनियरिंग और बीए की पढ़ाई कर नौकरी करना ठीक नहीं समझा और 30 वर्ष की आयु में ही राजनीति में कूद पड़े.
1990 से राजनीति में सक्रिय हैं चेतराम: चेतराम ठाकुर 1990 से राजनीति में सक्रिय हैं. चेतराम ठाकुर पहली बार 1991 में पंचायत प्रधान बने. इसके बाद 1995 में बीडीसी का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की जिसके बाद वे बीडीसी चेयरमैन बने थे.
2003 में पहली बार कांग्रेस का टिकट मिला: चेतराम ठाकुर ने 2003 में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा था. उस समय चेतराम ठाकुर तीसरे नंबर पर रहे थे, जिसके बाद अगले चुनावों में चेतराम को कांग्रेस पार्टी ने टिकट नहीं दिया था. 2017 में कांग्रेस पार्टी ने फिर चेतराम ठाकुर पर दांव खेला था, लेकिन करीब 12 हजार वोटों से वह वर्तमान सीएम जयराम से चुनाव हार गए थे.
सीएम जयराम से होगी चेतराम ठाकुर का टक्कर: चेतराम ठाकुर को विधानसभा चुनाव 2007 और 2012 में कांग्रेस का टिकट नहीं मिला. इनकी जगह अन्य उम्मीदवारों को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया था, जिसमें भी कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा था. अब 2022 के चुनावों में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने चुनाव लड़ने जा रहे हैं. अब देखना यह दिलचस्प रहेगा कि इस बार क्या चेतराम ठाकुर, सीएम जयराम ठाकुर को टक्कर दे पाएंगे या नहीं.
ये भी पढे़ं: Himachal Congress Candidate List: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 46 प्रत्याशियों की सूची