कुल्लूः जिला कुल्लू के ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में तीन अलग-अलग बर्फानी तेंदुए कैमरे में कैद हुए हैं. इनमें दो शावक हैं और यह पार्क में विभिन्न 19 स्थानों पर देखे गए हैं. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में हिमाचल प्रदेश वन विभाग और महाराष्ट्र के गैर सरकारी संस्था ने बर्फानी तेंदुओं की संख्या जानने के लिए 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.
इनकी फुटेज से पता चला है कि पार्क में बर्फानी तेंदुआ ब्रीडिंग कर रहा है. पार्क में पहले 19 जगह पर बर्फानी तेंदुए देखे गए थे और अब 11 कैमरों में तीन और बर्फानी तेंदुए देखे हैं. अलग-अलग पद चिन्हों के कारण इनकी पहचान हुई है.
वहीं, पार्क में कितने बर्फानी तेंदुए हैं. इसका भी सर्वेक्षण हो रहा है. महाराष्ट्र की एनजीओ और वन विभाग का वन्य प्राणी भी इसकी जानकारी एकत्रित कर तय करेगा कि पार्क में बर्फानी तेंदुए हैं.
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के अरण्यपाल अजीत कुमार ने बताया कि पार्क में 19 स्थानों पर तीन बर्फानी तेंदुआ देखे गए हैं और इनकी गिनती जल्द पूरी की जाएगी. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में हिमाचल प्रदेश वन विभाग और महाराष्ट्र के गैर सरकारी संस्था ने बर्फानी तेंदुआ की संख्या जानने के लिए 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.
ये भी पढ़ें- बस किराया बढ़ाने पर कांग्रेस का हल्ला बोल, पूर्व मंत्री ने सरकार को दिया अल्टीमेटम
ये भी पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने 71वें वन महोत्सव पर किया पौधरोपण, बोलेः वन है तो कल है