ETV Bharat / city

मनाली के नेहरुकुंड में रोके जा रहे पर्यटकों के वाहन, भारी बर्फबारी के चलते प्रशासन ने लिया निर्णय - heavy snowfall in manali

पर्यटन नगरी मनाली और इसके आस-पास के इलाकों में हो रही बर्फबारी का सैलानी आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, ऊपरी इलाकों का रुख करने वाले पर्यटकों को नेहरुकुंड में रोका जा रहा है.

Due to heavy snowfall, the tourist vehicle being stopped in Nehrukund of Manali
कुल्लू में बर्फबारी.
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 2:57 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली सहित अन्‍य पर्यटन स्थलों में भारी बर्फबारी हो रही है. सोलांगनाला में भारी बर्फबारी के मद्देनजर प्रशासन ने पर्यटकों के वाहन नेहरूकुंड में ही रोक दिए हैं. मंगलवार को भी पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड पर बर्फ के फाहे गिरे थे. बर्फ गिरने से सड़कों पर फिसलन बढ़ी है.

बाहरी राज्यों से आए सैलानियों ने सुबह ही सोलंगनाला का रुख कर लिया है, लेकिन प्रशासन ने उन्हें नेहरुकुंड से आगे जाने की अनुमति नहीं दी है. नेहरूकुंड और बाहंग पर्यटकों के लिए स्नो प्वाइंट बन गया है. माल रोड में भी सैलानी बर्फ के फाहों का आनंद उठा रहे हैं.

देशभर से सैलानी मनाली के पर्यटन स्थलों में हो रही बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. हालांकि, बर्फबारी से स्कूल आने-जाने वाले बच्चों की परेशानियां बढ़ गई हैं. पर्यटन कारोबारी रणजीत, राकेश और जगदीश ने बताया आज नेहरूकुंड सैलानियों के लिए स्नो प्वाइंट बन गया है. सैलानी सुबह से ही बर्फ के फाहो का आनंद ले रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

माल रोड के पर्यटन कारोबारी राकेश, सचिन व रवि ने बताया माल रोड में गिर रहे बर्फ के फाहे देख सैलानी खासे उत्साहित हो रहे हैं. उन्होंने बताया मनाली व आसपास के क्षेत्रों में पर्यटक बर्फ का खूब आनंद ले रहे हैं. डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया सोलंगनाला, फातरू और अंजनी महादेव में भारी बर्फबारी को देखते हुए पर्यटकों को नेहरुकुंड में ही रोक दिया गया है. सैलानी माल रोड से नेहरुकुंड तक जगह-जगह बर्फ का आनंद ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बारिश और बर्फबारी से कुल्लू की 2 दर्जन सड़कें बंद, NH-305 पर थमे वाहनों के पहिए

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली सहित अन्‍य पर्यटन स्थलों में भारी बर्फबारी हो रही है. सोलांगनाला में भारी बर्फबारी के मद्देनजर प्रशासन ने पर्यटकों के वाहन नेहरूकुंड में ही रोक दिए हैं. मंगलवार को भी पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड पर बर्फ के फाहे गिरे थे. बर्फ गिरने से सड़कों पर फिसलन बढ़ी है.

बाहरी राज्यों से आए सैलानियों ने सुबह ही सोलंगनाला का रुख कर लिया है, लेकिन प्रशासन ने उन्हें नेहरुकुंड से आगे जाने की अनुमति नहीं दी है. नेहरूकुंड और बाहंग पर्यटकों के लिए स्नो प्वाइंट बन गया है. माल रोड में भी सैलानी बर्फ के फाहों का आनंद उठा रहे हैं.

देशभर से सैलानी मनाली के पर्यटन स्थलों में हो रही बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. हालांकि, बर्फबारी से स्कूल आने-जाने वाले बच्चों की परेशानियां बढ़ गई हैं. पर्यटन कारोबारी रणजीत, राकेश और जगदीश ने बताया आज नेहरूकुंड सैलानियों के लिए स्नो प्वाइंट बन गया है. सैलानी सुबह से ही बर्फ के फाहो का आनंद ले रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

माल रोड के पर्यटन कारोबारी राकेश, सचिन व रवि ने बताया माल रोड में गिर रहे बर्फ के फाहे देख सैलानी खासे उत्साहित हो रहे हैं. उन्होंने बताया मनाली व आसपास के क्षेत्रों में पर्यटक बर्फ का खूब आनंद ले रहे हैं. डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया सोलंगनाला, फातरू और अंजनी महादेव में भारी बर्फबारी को देखते हुए पर्यटकों को नेहरुकुंड में ही रोक दिया गया है. सैलानी माल रोड से नेहरुकुंड तक जगह-जगह बर्फ का आनंद ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बारिश और बर्फबारी से कुल्लू की 2 दर्जन सड़कें बंद, NH-305 पर थमे वाहनों के पहिए

Intro:मनाली के नेहरुकुण्ड में रोके जा रहे पर्यटक वाहन
भारी बर्फबारी के चलते प्रशासन ने लिया निर्णयBody:




पर्यटन नगरी मनाली सहित अन्‍य पर्यटन स्थलों में भारी बर्फबारी हो रही है। सोलांगनाला में भारी बर्फबारी के मद्देनजर प्रशासन ने पर्यटकों के वाहन नेहरूकुंड में ही रोक दिए हैं। पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। सैलानियों ने सुबह ही सोलंगनाला का रुख कर लिया है। लेकिन प्रशासन ने उन्हें नेहरुकुंड से आगे जाने की अनुमति नहीं दी। मंगलवार को भी नेहरूकुंड व बाहंग पर्यटकों के लिए स्नो प्वाइंट बन गया है। माल रोड में भी सैलानी बर्फ के फाहो का आनंद उठा रहे है। देश भर से सैलानी मनाली के पर्यटन स्थलों में हो रही बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं। हालांकि, बर्फ़बारी से स्कूल आने जाने वाले बच्चों की दिक्कत बढ़ गई है। लेकिन सैलानी बर्फबारी का खूब आनंद ले रहे हैं। पर्यटन कारोबारी रणजीत, राकेश व जगदीश ने बताया आज नेहरूकुंड सैलानियों के लिए स्नो प्वाइंट बन गया है। सैलानी सुबह से ही बर्फ के फाहो का आनंद ले रहे है।

माल रोड के पर्यटन कारोबारी राकेश, सचिन व रवि ने बताया माल रोड में गिर रहे बर्फ के फाहे देख सैलानी खासे उत्साहित हो रहे हैं। उन्होंने बताया मनाली व आसपास के क्षेत्रों में पर्यटक बर्फ का खूब आनंद ले रहे हैं। Conclusion:


डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया सोलंगनाला, फातरू व अंजनी महादेव में भारी बर्फबारी को देखते हुए पर्यटकों को नेहरुकुंड में ही रोक दिया गया है। सैलानी माल रोड से नेहरुकुंड तक जगह-जगह बर्फ का आनंद ले रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.