कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली सहित अन्य पर्यटन स्थलों में भारी बर्फबारी हो रही है. सोलांगनाला में भारी बर्फबारी के मद्देनजर प्रशासन ने पर्यटकों के वाहन नेहरूकुंड में ही रोक दिए हैं. मंगलवार को भी पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड पर बर्फ के फाहे गिरे थे. बर्फ गिरने से सड़कों पर फिसलन बढ़ी है.
बाहरी राज्यों से आए सैलानियों ने सुबह ही सोलंगनाला का रुख कर लिया है, लेकिन प्रशासन ने उन्हें नेहरुकुंड से आगे जाने की अनुमति नहीं दी है. नेहरूकुंड और बाहंग पर्यटकों के लिए स्नो प्वाइंट बन गया है. माल रोड में भी सैलानी बर्फ के फाहों का आनंद उठा रहे हैं.
देशभर से सैलानी मनाली के पर्यटन स्थलों में हो रही बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. हालांकि, बर्फबारी से स्कूल आने-जाने वाले बच्चों की परेशानियां बढ़ गई हैं. पर्यटन कारोबारी रणजीत, राकेश और जगदीश ने बताया आज नेहरूकुंड सैलानियों के लिए स्नो प्वाइंट बन गया है. सैलानी सुबह से ही बर्फ के फाहो का आनंद ले रहे हैं.
माल रोड के पर्यटन कारोबारी राकेश, सचिन व रवि ने बताया माल रोड में गिर रहे बर्फ के फाहे देख सैलानी खासे उत्साहित हो रहे हैं. उन्होंने बताया मनाली व आसपास के क्षेत्रों में पर्यटक बर्फ का खूब आनंद ले रहे हैं. डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया सोलंगनाला, फातरू और अंजनी महादेव में भारी बर्फबारी को देखते हुए पर्यटकों को नेहरुकुंड में ही रोक दिया गया है. सैलानी माल रोड से नेहरुकुंड तक जगह-जगह बर्फ का आनंद ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बारिश और बर्फबारी से कुल्लू की 2 दर्जन सड़कें बंद, NH-305 पर थमे वाहनों के पहिए