चंबा: जिला चंबा के भरमौर उपमंडल मुख्यालय स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर के सालाना समारोह में बच्चों की दमदार प्रस्तुतियों ने आयोजन में चार चांद लगा दिए. समारोह में भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल बतौर मुख्यातिथि पहुंचे.
छात्रों की प्रस्तुतियों पर विधायक जिया लाल भी खुद को नाचने से नहीं रोक पाए और बच्चों की प्रस्तुति के बीच विधायक ने पारंपरिक नृत्य कर बच्चों की खूब हौसला अफजाई की. वहीं, विधायक ने युवा पीढ़ी के समक्ष अपनी कला और संस्कृति के संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर रहने का संदेश भी दिया.
इस कार्यक्रम में विधायक जियालाल कपूर ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतिस्पर्धा के युग में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए.
विधायक जियालाल कपूर ने कर्मचारियों से आग्रह किया कि प्रदेश व केंद्र सरकार ने लोगों के जन कल्याण के लिए अनेक योजनाएं और नीतियां बनाई है. इसके लिए कर्मचारियों को धरातल पर लाने के लिए ईमानदारी व लगन से प्रयास करना चाहिए.
विधायक ने कहा कि हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान भरमौर उपमंडल में ढाई सौ करोड़ की धनराशि सड़कों पुलों व अन्य ढांचागत निर्माण के उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि भरमौर व पांगी में विद्युत की समस्या से निजात दिलाने के लिए दो जनरेटर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वे हिमाचल के पहले विधायक हैं जिन्होंने अपनी विधायक निधि से अपने क्षेत्र भरमौर पांगी के अस्पतालों के लिए एक-एक एंबुलेंस मुहैया करवाई है. इस दौरान उन्होंने सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरमौर के प्रांगण को पक्का करने के लिए विधायक निधि से एक लाख की धनराशि उपलब्ध करवाने की और बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर पर अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा की.