ETV Bharat / city

भरमौर स्कूल में सलाना समारोह का आयोजन, स्कूली बच्चों संग खूब थिरके विधायक जिया लाल - विधायक जिया लाल

भरमौर उपमंडल मुख्यालय स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर के सालाना समारोह में बच्चों ने प्रस्तुतियां दी है. विधायक जिया लाल ने युवा पीढ़ी के समक्ष अपनी कला और संस्कृति के संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर रहने का संदेश दिया.

Annual day function in Bharmour school
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 8:21 AM IST

चंबा: जिला चंबा के भरमौर उपमंडल मुख्यालय स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर के सालाना समारोह में बच्चों की दमदार प्रस्तुतियों ने आयोजन में चार चांद लगा दिए. समारोह में भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल बतौर मुख्यातिथि पहुंचे.

छात्रों की प्रस्तुतियों पर विधायक जिया लाल भी खुद को नाचने से नहीं रोक पाए और बच्चों की प्रस्तुति के बीच विधायक ने पारंपरिक नृत्य कर बच्चों की खूब हौसला अफजाई की. वहीं, विधायक ने युवा पीढ़ी के समक्ष अपनी कला और संस्कृति के संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर रहने का संदेश भी दिया.

इस कार्यक्रम में विधायक जियालाल कपूर ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतिस्पर्धा के युग में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट.

विधायक जियालाल कपूर ने कर्मचारियों से आग्रह किया कि प्रदेश व केंद्र सरकार ने लोगों के जन कल्याण के लिए अनेक योजनाएं और नीतियां बनाई है. इसके लिए कर्मचारियों को धरातल पर लाने के लिए ईमानदारी व लगन से प्रयास करना चाहिए.

विधायक ने कहा कि हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान भरमौर उपमंडल में ढाई सौ करोड़ की धनराशि सड़कों पुलों व अन्य ढांचागत निर्माण के उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि भरमौर व पांगी में विद्युत की समस्या से निजात दिलाने के लिए दो जनरेटर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वे हिमाचल के पहले विधायक हैं जिन्होंने अपनी विधायक निधि से अपने क्षेत्र भरमौर पांगी के अस्पतालों के लिए एक-एक एंबुलेंस मुहैया करवाई है. इस दौरान उन्होंने सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरमौर के प्रांगण को पक्का करने के लिए विधायक निधि से एक लाख की धनराशि उपलब्ध करवाने की और बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर पर अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा की.

चंबा: जिला चंबा के भरमौर उपमंडल मुख्यालय स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर के सालाना समारोह में बच्चों की दमदार प्रस्तुतियों ने आयोजन में चार चांद लगा दिए. समारोह में भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल बतौर मुख्यातिथि पहुंचे.

छात्रों की प्रस्तुतियों पर विधायक जिया लाल भी खुद को नाचने से नहीं रोक पाए और बच्चों की प्रस्तुति के बीच विधायक ने पारंपरिक नृत्य कर बच्चों की खूब हौसला अफजाई की. वहीं, विधायक ने युवा पीढ़ी के समक्ष अपनी कला और संस्कृति के संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर रहने का संदेश भी दिया.

इस कार्यक्रम में विधायक जियालाल कपूर ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतिस्पर्धा के युग में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट.

विधायक जियालाल कपूर ने कर्मचारियों से आग्रह किया कि प्रदेश व केंद्र सरकार ने लोगों के जन कल्याण के लिए अनेक योजनाएं और नीतियां बनाई है. इसके लिए कर्मचारियों को धरातल पर लाने के लिए ईमानदारी व लगन से प्रयास करना चाहिए.

विधायक ने कहा कि हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान भरमौर उपमंडल में ढाई सौ करोड़ की धनराशि सड़कों पुलों व अन्य ढांचागत निर्माण के उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि भरमौर व पांगी में विद्युत की समस्या से निजात दिलाने के लिए दो जनरेटर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वे हिमाचल के पहले विधायक हैं जिन्होंने अपनी विधायक निधि से अपने क्षेत्र भरमौर पांगी के अस्पतालों के लिए एक-एक एंबुलेंस मुहैया करवाई है. इस दौरान उन्होंने सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरमौर के प्रांगण को पक्का करने के लिए विधायक निधि से एक लाख की धनराशि उपलब्ध करवाने की और बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर पर अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा की.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
उपमंडल मुख्यालय स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर के सलाना समारोह में बच्चों की दमदार प्रस्तुतियों ने आयोजन में चार चांद लगा दिए। वहीं समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे भरमौर पांगी के विधायक जिया लाल भी खुद को नाचने से नहीं रोक पाए और बच्चों की प्रस्तुति के बीच विधायक ने पारंपरिक नृत्य कर बच्चों की खूब हौंसला आफजाई की। वहीं युवा पीढ़ी के समक्ष अपनी कला और संस्कृति के संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर रहने का संदेश भी दिया।

Body:जानकारी के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह विधिवत रूप से आयोजित किया | इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए विधायक जियालाल कपूर ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस प्रतिस्पर्धा के युग में बच्चों को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बच्चों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए तभी उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा|
इस मौके पर विधायक जियालाल कपूर ने अध्यापकों से आग्रह किया कि वह भी कड़ी मेहनत से बच्चों को नैतिक व संस्कारित शिक्षा पर बल दे ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल बन सके उन्होंने बच्चों को नसीहत देते हुए कहा कि नकल की प्रवृत्ति से दूर रहें और कड़ी मेहनत से शिक्षा ग्रहण करें| विधायक जियालाल कपूर ने सरकारी विद्यालयों में बच्चों की संख्या मे हो रही कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को घर द्वार पर शिक्षा प्रदान करने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं और सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं
इस अवसर पर उन्होंने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए कहा कि आज के दिन उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसमें समाज के गरीब वंचित व उपेक्षित तबकों के बच्चों को शिक्षित व पोषित करने का संकल्प लिया जाता है|
अधिकारियों व कर्मचारियों से आग्रह करते हुए विधायक कपूर ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा लोगों के जन कल्याण हेतु अनेक योजनाएं और नीतियां बनाई है जिन्हें धरातल पर अमलीजामा पहनाने के लिए ईमानदारी व लगन से प्रयास करें ताकि इस क्षेत्र के लोगों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके|
उन्होंने कहा कि हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान भरमौर उपमंडल में ढाई सौ करोड़ की धनराशि सड़कों पुलों अन्य ढांचागत निर्माण के उपलब्ध करवाए गए हैं उन्होंने कहा कि भरमौर व पांगी में विद्युत की समस्या से निजात दिलाने के लिए दो जनरेटर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं| उन्होंने कहा कि वे हिमाचल के पहले विधायक हैं जिन्होंने अपनी विधायक निधि से अपने क्षेत्र भरमौर पांगी के अस्पतालों के लिए एक एक एंबुलेंस मुहैया करवाई है। इस दौरान उन्होंने सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरमौर के प्रांगण को पक्का करने के लिए विधायक निधि से एक लाख की धनराशि उपलब्ध करवाने की तथा बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर पर अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
Conclusion:इससे पूर्व प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत की और विधायक का समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए धन्यवाद किया तथा विद्यालय की समस्याओं से भी रूबरू करवाया इस अवसर पर विधायक जियालाल कपूर ने विद्यालय के खंड स्तरीय व जिला स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक तथा अन्य गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पीपी सिंह उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी तथा अन्य विभागों के अधिकारियों सहित पंचायत समिति भरमौर की अध्यक्षा नीलम ठाकुर तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्य प्रसाद शर्मा व अन्य पदाधिकारी गण तथा विधायक की धर्मपत्नी आशा कपूर व माता लक्ष्मी देवी सहित बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे|
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.