ETV Bharat / city

बिलासपुर में पूर्ण राज्यत्व दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

बिलासपुर में हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला की छात्राएं व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति दी.

full-statehood-day-celebration-in-bilaspur
फोटो.
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 12:41 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 3:19 PM IST

बिलासपुर: हिमाचाल के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर बिलासपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. किसान भवन में जिला प्रशासन की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल व पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला की छात्राएं व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति दी.

वीडियो रिपोर्ट.

हिमाचल प्रदेश का अस्तित्व

उपायुक्त रोहित जम्वाल ने अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अप्रैल 1948 को 30 पहाड़ी रियासतों के विलय के साथ हिमाचल प्रदेश अस्तित्व में आया. तब से लेकर आज तक यह प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. इसमें प्रदेश के परिश्रमी, कर्मठ व ईमानदार लोगों का भी उल्लेखनीय योगदान रहा है. जिन्होंने राज्य की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों का सामना करते हुए प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है.

बिलासपुर की रियासत का भारतीय संघ में विलय

जिला बिलासपुर पहाड़ी रियासतों में अग्रणी कहलूर रियासत का पहाड़ी व मैदानी इलाका है. अस्तित्व में आने से पूर्व ही इस जिला की कुछ अलग बात रही है. बिलासपुर की रियासत का भारतीय संघ में विलय 12 अक्तूबर, 1948 को हुआ, जबकि भारत पहले ही 15 अगस्त, 1947 को आजाद हो गया था.

बिलासपुर प्रदेश का पांचवां जिला बना

1948 तक इस जिले ने सी स्टेट का दर्जा प्राप्त करते हुए एक अलग पहचान बनाए रखी. जुलाई 1948 को हिमाचल के बिलासपुर जिले के रूप में इसका विलय हो गया. हिमाचल प्रदेश में विलय से यह प्रदेश का पांचवां जिला बना. इस अवसर पर जिला प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः Himachal Statehood Day: हिमाचल की 50 खास शख्सियतें, जिन्होंने बनाई पहचान

बिलासपुर: हिमाचाल के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर बिलासपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. किसान भवन में जिला प्रशासन की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल व पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला की छात्राएं व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति दी.

वीडियो रिपोर्ट.

हिमाचल प्रदेश का अस्तित्व

उपायुक्त रोहित जम्वाल ने अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अप्रैल 1948 को 30 पहाड़ी रियासतों के विलय के साथ हिमाचल प्रदेश अस्तित्व में आया. तब से लेकर आज तक यह प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. इसमें प्रदेश के परिश्रमी, कर्मठ व ईमानदार लोगों का भी उल्लेखनीय योगदान रहा है. जिन्होंने राज्य की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों का सामना करते हुए प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है.

बिलासपुर की रियासत का भारतीय संघ में विलय

जिला बिलासपुर पहाड़ी रियासतों में अग्रणी कहलूर रियासत का पहाड़ी व मैदानी इलाका है. अस्तित्व में आने से पूर्व ही इस जिला की कुछ अलग बात रही है. बिलासपुर की रियासत का भारतीय संघ में विलय 12 अक्तूबर, 1948 को हुआ, जबकि भारत पहले ही 15 अगस्त, 1947 को आजाद हो गया था.

बिलासपुर प्रदेश का पांचवां जिला बना

1948 तक इस जिले ने सी स्टेट का दर्जा प्राप्त करते हुए एक अलग पहचान बनाए रखी. जुलाई 1948 को हिमाचल के बिलासपुर जिले के रूप में इसका विलय हो गया. हिमाचल प्रदेश में विलय से यह प्रदेश का पांचवां जिला बना. इस अवसर पर जिला प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः Himachal Statehood Day: हिमाचल की 50 खास शख्सियतें, जिन्होंने बनाई पहचान

Last Updated : Jan 25, 2021, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.