घुमारवीं/बिलासपुर: नगर परिषद के चारों मनोनीत पार्षदों ने शुक्रवार को रैन बसेरा में आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. एसडीएम राजीव ठाकुर ने इन सभी मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई. नगर पार्षद के वार्ड नंबर 6 टिकरी वार्ड से कुलदीप लखनपाल, वार्ड नंबर 2 इंदिरा वार्ड से सुरेंद्र शर्मा, वार्ड नंबर 4 कल्याणा वार्ड के संदीप शर्मा और वार्ड नंबर 3 अंबेडकर वार्ड से मिलखी राम आजाद का पार्षद के रूप में मनोनीत किया गया है. इस मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे. सभी मनोनीत पार्षदों ने शपथ ग्रहण करने के बाद खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग का आभार जताया.
इस मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने सभी मनोनित पार्षदों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मनोनीत पार्षद अपने क्षेत्र के साथ साथ पूरे नगर के विकास में सक्रिय सहयोग देकर संपूर्ण क्षेत्र को लाभान्वित करेंगे. नगर परिषद में चुनकर आए जनप्रतिनिधियों के साथ मनोनित सभी पार्षद विकास को आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास करेंगे.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीवरेज के अधूरे पड़े कार्य के लिए प्रदेश सरकार से 13 करोड़ 53 लाख रुपए की राशि स्वीकृति करवाई गई है. इससे नगर परिषद के सीवरेज सुविधा से वंचित लोगों को शीघ्र इसकी सुविधा मिलेगी. वहीं, एसडीएम राजीव ठाकुर ने शपथ लेने वाले चारों मनोनीत पार्षदों को शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.9 मापी गई तीव्रता
ये भी पढ़ें :चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-21 पर पहाड़ी से गिरी चट्टानें, सड़क मार्ग बंद