हरियाणा बोल्या: 'जिले की सफाई करवानी है तो जितने मंत्री है सबको झाड़ू पकड़ा दो'

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
जींद: शहर में सफाई व्यवस्था के हालात बहुत बुरी तरह से बिगड़े हुए हैं, कूड़ा अब उठाये न जाने के कारण कलेक्शन सेंटरों से बाहर सड़कों तक पहुंच गया है. इसमें अब पशु भी मुंह मारने लगे हैं और कूड़े को दूर तक ले जा रहे हैं, जिससे बदबू का वातावरण बनता जा रहा है. यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो स्थिति ओर ज्यादा खराब होने की संभावना है. बस स्टैंड व पालिका बाजार में बनाए गए डंपिंग पॉइंट पर कूड़ा उठाये न जाने से वहां इतनी बदबू हो गयी है कि लोगों को वहां से आना जाना दूभर हो गया है , यहां तक कि पालिका बाजार में कोई सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से मार्किट में आये लोग  भी इसी जगह  का इस्तेमाल करते हैं. सरकार का खुले में शौच के अभियान यहां फेल होता हुआ नजर आ रहा है.  पालिका बाजार में डंपिंग टाइम के पास एक दुकानदार ने बताया कि यहां से पूरा उठाया नहीं जाता और लोग इस में आग लगा देते हैं. जिससे पॉलीथिन जलने से भारी मात्रा में प्रदूषण होता है और उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ होती है वह कई बार जाकर आग को बुझाते हैं, लेकिन फिर कोई ना कोई आग लगा जाता है. जींद में सफाई व्यवस्था इस तरह से चरमरा गई है कि एक दुकानदार ने जींद की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए मंत्री तक को न्यौता दे डाला. दुकानदार ने कहा कि वह अधिकारियों को इसकी शिकायत कर थक चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती अब तो अगर मंत्री आकर यहां झाड़ू उठाये तो कुछ हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.