हिसार की आदमपुर मिल में लगी आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार, लाखों का नुकसान - FIRE BREAKS OUT IN MILL
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 24, 2024, 9:08 PM IST
हिसार: जिले के आदमपुर की एक मिल में आज अचानक आग लग गई, जिसके कारण मिल में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. आग खैममपुर रोड पर स्थित जादूदा ऑयल मिल में लगी है. इस मिल में बिनोले से तेल निकालने का काम किया जाता है. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार मिल में अचानक आग लग गई तो मौके पर लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू पाया नहीं जा सका. मिल में रखे तेल में आग लगने के कारण पूरे मिल में गहरा धुआं निकलने लगा और आसमान में गुबार दिखाई देने लगे. इस बीच हिसार की दो और आदमपुर की एक दमकल गाड़ी ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें : रोहतकः ओमेक्स सिटी में बंद फ्लैट में लगी आग, आस-पास के फ्लैट भी आए चपेट में, 3 सिलेंडर फटे... करोड़ों का नुकसान