कुरुक्षेत्र: हरियाणा वेस्टर्न डिस्टर्वेंस एक्टिव होने के कारण बारिश हो रही है. हर दिन यहां ठंड में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. शीतलहर और बढ़ती ठंड के बीच लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कड़ाके की ठंड का असर इंसानों के साथ ही जानवरों पर भी देखने को मिल रहा है. कई जीव-जंतु या फिर जानवर ठंड में बीमार पड़ रहे हैं. कुछ जीव-जंतुओं की तो मौत भी हो रही है. इस बीच कुरुक्षेत्र जिले में पिपली चिड़ियाघर में जानवरों को गर्मी देने के लिए खास व्यवस्था की गई है.
ठंड में जानवरों का खास ख्याल: पिपली चिड़ियाघर के जानवरों और पशु-पक्षियों के लिए प्रशासन ने सर्दी से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. ताकि यहां पर रहने वाले जानवरों को ठंड से बचाया जा सके. साथ ही वो स्वास्थ रहे. यहां जानवरों के बाड़ों में तिरपाल, शेर-चीता के बाड़ों में हीटर के साथ ही बाहर पराली जलाकर रखी गई है. ताकि वो गर्माहट महसूस करें.
जानवरों के बाड़ों में किए गए खास इंतजाम: पिपली चिड़ियाघर घूमने आए पर्यटक सतबीर ने कहा, "जू प्रशासन की ओर से सुरक्षा के ठीक ही इंतजाम किए गए हैं. सभी जानवर अपने-अपने बाड़ों में सुरक्षित हैं. उनको ठंड से बचाने के लिए गर्मी दिया जा रहा है. ताकि वो ठंड में बीमार न पड़ें."
डाइट का रखा जा रहा खास ख्याल: वहीं, चिड़ियाघर के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने कहा, "लगातार बढ़ रही सर्दी से जंगली जानवरों, पशु-पक्षियों को बचाने के लिए जानवरों के बाड़ों में तिरपाल लगाया गया है. शेर और चीता के बाडों में हीटर और बाहर पराली रखी गई है. समय-समय पर उनको जाकर देखा जा रहा है. इसके अलावा भी उनको ठंड से बचाने के लिए अलग-अलग तरह के प्रयास कियए जा रहें हैं. ताकि उनको गर्मी मिल सके. जानवरों के हेल्थ चेकअप के लिए समय-समय पर डॉक्टरों को बुलाकर उनका चेकअप करवाया जाता है. बन्दर और लंगूर के खान-पान में गुड़ और मूंगफली अधिक मात्रा में दी जाती है. इसी हिसाब से अन्य जानवरों को भी उचित फीड दी जा रही है. बढते ठंड को देखते हुए उनके डाइट का खास ख्याल रखा जा रहा है, ताकि ठंड से उनका बचाव हो सके."
बढ़ती ठंड से जनजीवन पर असर: बता दें कि पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में तेज हवा के साथ ठंड बढ़ रही है. बढ़ती ठंड के कारण आम जनजीवन के साथ ही जानवरों के जीवन पर भी इसका असर पड़ रहा है. बढ़ते ठंड को देखते हुए कुरुक्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित पिपली चिड़ियाघर में जंगली जानवरों के लिए चिड़ियाघर प्रशासन ने खास इंतजाम किया है.