सरकार ने किसानों को दिया एक और मौका, 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर निशुल्क करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन - अटल सेवा केंद्र भिवानी
हरियाणा में किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाए बगैर मंडी में अपनी फसल नहीं बेच पाएंगे, इसके लिए किसानों को अटल सेवा केंद्रों पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए.
भिवानी: मंडी में फसलों की सरकारी खरीद के लिए किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है. किसानों को पोर्टल पर पंजीकरण के लिए सरकार द्वारा एक ओर मौका दिया गया है. अब किसान 5 व 6 अप्रैल को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं.
पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए कृषि विभाग से एडीओ देवेंद्र कुमार, एटीएम सुनील, सुपरवाईजर नवीन व सुखबीर ने किसानों को जागरूक किया और ज्यादा से ज्यादा किसान पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं, इसका आह्वान किया. इसके लिए सोमवार को कृषि विभाग के अधिकारी नगर परिषद के उपाध्यक्ष मामनचंद से मिले.
इस मौके पर एडीओ देवेंद्र कुमार, एटीएम सुनील, सुपरवाईजर नवीन व सुखबीर ने बताया कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाए बगैर किसान मंडी में अपनी फसल नहीं बेच पाएंगे, इसके लिए किसानों को पोर्टल पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए.
उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार ने पांच व छह अप्रैल को किसानों को एक ओर मौका दिया है. अब किसान पांच व छह अप्रैल को अपने-अपने गांवों के अटल सेवा केंद्रों पर पोर्टल पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा पंजीकरण करवाने के लिए जोर-शोर से अभियान चलाकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन फिर भी किसान बहुत कम पंजीकरण करवा रहे है. इसीलिए वे किसानों से अपील करते है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं.