ETV Bharat / technology

Auto Expo 2025: Honda Activa-e और QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुईं लॉन्च, जानें कीमत और रेंज - HONDA ACTIVA E LAUNCHED

Honda Motorcycle India ने Auto Expo 2025 में अपनी बहुप्रतिक्षित Honda Activa-e और QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है.

Honda Activa-e and Honda QC1 Electric
Honda Activa-e और Honda QC1 इलेक्ट्रिक (फोटो - Honda Motorcycle India)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 18, 2025, 11:01 AM IST

Updated : Jan 18, 2025, 11:19 AM IST

हैदराबाद: Honda Motorcycle & Scooter India ने अपने बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda Activa-e और Honda QC1 को Bharat Mobility Global Expo 2025 में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इन स्कूटरों की कीमत क्रमशः 1,17,000 रुपये और 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रखी है. लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इन दोनों मॉडलों की बुकिंग केवल 1,000 रुपये के साथ शुरू कर दी है.

Honda Activa-e के स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने Honda Activa-e में 1.5 kWh की दो स्वैपेबल बैटरी का इस्तेमाल किया है, जो कुल 3 kWh की क्षमता प्रदान करती हैं. इस बैटरी के बल पर यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 102 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है. स्कूटर में 6 kW की मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 22 Nm का टॉर्क देती है, जिससे इसको अधिकतम रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा की मिलती है और यह 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार मात्र 7.3 सेकंड में प्राप्त कर लेता है.

Honda Activa-e के फीचर्स
स्कूटर में दिए गए तीन राइडिंग मोड- इकॉन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट के बीच राइडर्स आसानी से स्विच कर सकते हैं. सारी जानकारी इसके डैश में दिए गए 7-इंच के TFT डिस्प्ले पर दिखाई देती है, जो Honda RoadSync Duo स्मार्टफोन ऐप के साथ इंटीग्रेटेड है और जो नेविगेशन और अन्य स्मार्ट फंक्शनलिटी प्रदान करता है.

पांच बेहतरीन कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया Honda Activa-e, H-स्मार्ट-की सिस्टम से लैस है. इसमें पर्ल सेरेनिटी ब्लू और मैट फॉगी सिल्वर मेटैलिक जैसे कलर ऑप्शन शामिल हैं.

Honda QC1 के स्पेसिफिकेशन
वहीं Honda QC1 की बात करें तो इसमें 1.5 kWh की फिक्स्ड बैटरी लगाई गई है, जो फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर की रेंज देती है. स्कूटर में लगी इन-व्हील मोटर 2.4bhp की अधिकतम पावर देती है, जिससे यह स्कूटर 50 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकता है. वैसे तो इसमें स्वैपेबल बैटरी का विकल्प नहीं है, लेकिन फिर भी QC1 में 5-इंच का LCD डिस्प्ले, USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और 26 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज है मिलता है.

चार्जिंग टाइम की बात करें तो बैटरी होम चार्जर का इस्तेमाल करके स्कूटर को 4 घंटे और 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशथ तक चार्ज किया जा सकता है. Honda Activa-e की तरह ही Honda QC1 को पांच कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है. दोनों स्कूटर में मज़बूत हार्डवेयर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन शामिल हैं.

Activa-e में फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलती है, जबकि QC1 में दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. ग्राहकों को मिलने वाली सुविधा पर नजर डालें तो कंपनी इन स्कूटर्स के साथ 3 साल/50,000 किलोमीटर की वारंटी, तीन मुफ़्त सर्विस और एक साल की कॉम्प्लीमेंट्री रोडसाइड असिस्टेंस प्रदान कर रही है. स्कूटर का निर्माण Honda के कर्नाटक स्थित नरसापुरा प्लांट में किया जाएगा.

हैदराबाद: Honda Motorcycle & Scooter India ने अपने बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda Activa-e और Honda QC1 को Bharat Mobility Global Expo 2025 में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इन स्कूटरों की कीमत क्रमशः 1,17,000 रुपये और 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रखी है. लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इन दोनों मॉडलों की बुकिंग केवल 1,000 रुपये के साथ शुरू कर दी है.

Honda Activa-e के स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने Honda Activa-e में 1.5 kWh की दो स्वैपेबल बैटरी का इस्तेमाल किया है, जो कुल 3 kWh की क्षमता प्रदान करती हैं. इस बैटरी के बल पर यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 102 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है. स्कूटर में 6 kW की मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 22 Nm का टॉर्क देती है, जिससे इसको अधिकतम रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा की मिलती है और यह 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार मात्र 7.3 सेकंड में प्राप्त कर लेता है.

Honda Activa-e के फीचर्स
स्कूटर में दिए गए तीन राइडिंग मोड- इकॉन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट के बीच राइडर्स आसानी से स्विच कर सकते हैं. सारी जानकारी इसके डैश में दिए गए 7-इंच के TFT डिस्प्ले पर दिखाई देती है, जो Honda RoadSync Duo स्मार्टफोन ऐप के साथ इंटीग्रेटेड है और जो नेविगेशन और अन्य स्मार्ट फंक्शनलिटी प्रदान करता है.

पांच बेहतरीन कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया Honda Activa-e, H-स्मार्ट-की सिस्टम से लैस है. इसमें पर्ल सेरेनिटी ब्लू और मैट फॉगी सिल्वर मेटैलिक जैसे कलर ऑप्शन शामिल हैं.

Honda QC1 के स्पेसिफिकेशन
वहीं Honda QC1 की बात करें तो इसमें 1.5 kWh की फिक्स्ड बैटरी लगाई गई है, जो फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर की रेंज देती है. स्कूटर में लगी इन-व्हील मोटर 2.4bhp की अधिकतम पावर देती है, जिससे यह स्कूटर 50 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकता है. वैसे तो इसमें स्वैपेबल बैटरी का विकल्प नहीं है, लेकिन फिर भी QC1 में 5-इंच का LCD डिस्प्ले, USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और 26 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज है मिलता है.

चार्जिंग टाइम की बात करें तो बैटरी होम चार्जर का इस्तेमाल करके स्कूटर को 4 घंटे और 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशथ तक चार्ज किया जा सकता है. Honda Activa-e की तरह ही Honda QC1 को पांच कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है. दोनों स्कूटर में मज़बूत हार्डवेयर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन शामिल हैं.

Activa-e में फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलती है, जबकि QC1 में दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. ग्राहकों को मिलने वाली सुविधा पर नजर डालें तो कंपनी इन स्कूटर्स के साथ 3 साल/50,000 किलोमीटर की वारंटी, तीन मुफ़्त सर्विस और एक साल की कॉम्प्लीमेंट्री रोडसाइड असिस्टेंस प्रदान कर रही है. स्कूटर का निर्माण Honda के कर्नाटक स्थित नरसापुरा प्लांट में किया जाएगा.

Last Updated : Jan 18, 2025, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.