ETV Bharat / technology

iPhone SE 4 की पहली झलक आई सामने, जानें डिजाइन, स्पेक्स और कीमत की डिटेल्स - IPHONE SE 4 FIRST LOOK

iPhone SE 4 का डमी लुक सामने आया है, जिससे पहली बार इस फोन की झलक देखने को मिली है.

Dummy units of iPhone SE 4
iPhone SE 4 के डमी यूनिट्स (फोटो - X/ @SonnyDickson)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 18, 2025, 11:10 AM IST

हैदराबाद: मार्च या अप्रैल 2025 के आसपास में एप्पल एक नया फोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम iPhone SE 4 या iPhone 16E हो सकता है. आमतौर पर एप्पल अपनी इस लाइनअप को SE के नाम से लॉन्च किया करता था, लेकिन इस बार कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि आईफोन के इस सस्ते मॉडल को iPhone SE 4 नहीं बल्कि iPhone 16E के रूप में लॉन्च किया जा सकता है. एप्पल के इस अपकमिंग फोन का एक डमी सामने आया है, जिससे इस फोन की पहली झलक देखने को मिली है.

iPhone SE 4 का डमी लीक

डमी में iPhone SE 4 को दो कलर्स- व्हाइट और ब्लैक में देखा जा सकता है. इसका मतलब है कि एप्पल अपने इस फोन को इन दो कलर्स ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है. स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी देने वाले एक लोकप्रिय टिप्स्टर सोनी डिक्सन (Sonny Dickson) ने अपने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने एप्पल के इस अपकमिंग फोन को दो फोटोज़ को शेयर किया है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि फोन व्हाइट और ब्लैक कलर्स के ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है.

इस फोटो में फोन का बैक और साइड एंगल दिखाई दे रहा है. पहली नज़र से, यह फोन देखने में iPhone 14 जैसा ही लगता है, जिसकी चर्चा पिछले कुछ महीनों से कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी पढ़ने और सुनने को मिल रही थी.

इस फोन के पिछले में टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर एकमात्र कैमरा दिखाई दे रहा है, जिसकी उम्मीद पहले से ही लगाई जा रही थी. बैक कैमरा के ठीक बगल में एक बड़ी एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है, जो कम रोशनी में अच्छी पिक्चर लेने में मदद करेगी. इस फोन का बैक डिजाइन एकदम फ्लैट साइड्स के साथ आता है.

इस फोन के लेफ्ट साइड में वॉल्यूम बटन्स और एक म्यूट स्विच के साथ नीचे की ओर सिम ट्रे देखने को मिल रहा है. इसमें मौजूद म्यूट बटन को ही पहले की कुछ रिपोर्ट्स में एक्शन बटन होने का दावा किया जा रहा था. हालांकि, ऐसा होना संभव नहीं लगता है.

iPhone SE 4 की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

एप्पल अपने इस फोन को अप्रैल 2025 में लॉन्च कर सकती है. टिप्स्टर के मुताबिक, इस फोन में 6.06 इंच की फुल एचडी प्लस LTPS OLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा. इस फोन में FaceID फीचर हो सकता है. फोन में प्रोसेसर के लिए एप्पल का A18 Bionic चिप इस्तेमाल किया जा सकता है और अगर ऐसा होता है तो इस सस्ते आईफोन में भी यूज़र्स को एप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स का सपोर्ट मिल सकता है.

iPhone SE 4 को 6GB और 8GB रैम के ऑप्शन्स में लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन में एल्यूमिनियम फ्रेम और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का दिए जा सकते हैं, फोन के पिछले हिस्से में एकमात्र कैमरा 48MP के सेंसर के साथ आ सकता है.

कीमत की बात करें, तो इस फोन को अमेरिका में 500 डॉलर (करीब 42,000 रुपये) और साउथ कोरिया में इस फोन की कीमत KRW 8,00,000 (करीब 46,000 रुपये) से भी ज्यादा हो सकती है. इस हिसाब से भारत में भी इस आईफोन को 50,000 रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:

हैदराबाद: मार्च या अप्रैल 2025 के आसपास में एप्पल एक नया फोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम iPhone SE 4 या iPhone 16E हो सकता है. आमतौर पर एप्पल अपनी इस लाइनअप को SE के नाम से लॉन्च किया करता था, लेकिन इस बार कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि आईफोन के इस सस्ते मॉडल को iPhone SE 4 नहीं बल्कि iPhone 16E के रूप में लॉन्च किया जा सकता है. एप्पल के इस अपकमिंग फोन का एक डमी सामने आया है, जिससे इस फोन की पहली झलक देखने को मिली है.

iPhone SE 4 का डमी लीक

डमी में iPhone SE 4 को दो कलर्स- व्हाइट और ब्लैक में देखा जा सकता है. इसका मतलब है कि एप्पल अपने इस फोन को इन दो कलर्स ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है. स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी देने वाले एक लोकप्रिय टिप्स्टर सोनी डिक्सन (Sonny Dickson) ने अपने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने एप्पल के इस अपकमिंग फोन को दो फोटोज़ को शेयर किया है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि फोन व्हाइट और ब्लैक कलर्स के ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है.

इस फोटो में फोन का बैक और साइड एंगल दिखाई दे रहा है. पहली नज़र से, यह फोन देखने में iPhone 14 जैसा ही लगता है, जिसकी चर्चा पिछले कुछ महीनों से कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी पढ़ने और सुनने को मिल रही थी.

इस फोन के पिछले में टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर एकमात्र कैमरा दिखाई दे रहा है, जिसकी उम्मीद पहले से ही लगाई जा रही थी. बैक कैमरा के ठीक बगल में एक बड़ी एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है, जो कम रोशनी में अच्छी पिक्चर लेने में मदद करेगी. इस फोन का बैक डिजाइन एकदम फ्लैट साइड्स के साथ आता है.

इस फोन के लेफ्ट साइड में वॉल्यूम बटन्स और एक म्यूट स्विच के साथ नीचे की ओर सिम ट्रे देखने को मिल रहा है. इसमें मौजूद म्यूट बटन को ही पहले की कुछ रिपोर्ट्स में एक्शन बटन होने का दावा किया जा रहा था. हालांकि, ऐसा होना संभव नहीं लगता है.

iPhone SE 4 की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

एप्पल अपने इस फोन को अप्रैल 2025 में लॉन्च कर सकती है. टिप्स्टर के मुताबिक, इस फोन में 6.06 इंच की फुल एचडी प्लस LTPS OLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा. इस फोन में FaceID फीचर हो सकता है. फोन में प्रोसेसर के लिए एप्पल का A18 Bionic चिप इस्तेमाल किया जा सकता है और अगर ऐसा होता है तो इस सस्ते आईफोन में भी यूज़र्स को एप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स का सपोर्ट मिल सकता है.

iPhone SE 4 को 6GB और 8GB रैम के ऑप्शन्स में लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन में एल्यूमिनियम फ्रेम और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का दिए जा सकते हैं, फोन के पिछले हिस्से में एकमात्र कैमरा 48MP के सेंसर के साथ आ सकता है.

कीमत की बात करें, तो इस फोन को अमेरिका में 500 डॉलर (करीब 42,000 रुपये) और साउथ कोरिया में इस फोन की कीमत KRW 8,00,000 (करीब 46,000 रुपये) से भी ज्यादा हो सकती है. इस हिसाब से भारत में भी इस आईफोन को 50,000 रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.