ETV Bharat / state

अंबाला में घने कोहरे ने बढ़ाई ठिठुरन, शिमला से ठंडा हुआ शहर, वाहन रफ्तार पर भी लगी ब्रेक - DENSE FOG IN AMBALA

अंबाला में तापमान लगातार लुढ़कता जा रहा है. शनिवार को फिर घने कोहरे की चादर ने शहरवासियों को परेशान कर दिया है.

Dense fog in Ambala
Dense fog in Ambala (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 18, 2025, 11:20 AM IST

Updated : Jan 18, 2025, 1:08 PM IST

अंबाला: हरियाणा में लगातार पारा लुढ़क रहा है, बढ़ती ठिठुरन से आमजन परेशान हो गए हैं. साथ ही पशुओं पर भी बेरहम सर्दी सितम ढा रही है. ऐसे में मुसीबत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. अंबाला में भी शनिवार को घना कोहरा छाया रहा. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो हो चुकी है. घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दी है. वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह और शाम के समय कोहरा अति घना रहता है.

अंबाला में शिमला से ज्यादा सर्दी: घने कोहरे के चलते चारों और धुंध की सफेद चादर बिछ गई है. लगातार पड़ रही धुंध और पश्चिम से चल रही बर्फीली हवाओं के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से ठंड भी काफी बढ़ गई है. सैर करने आए लोगों का कहना है कि अंबाला में शिमला से भी ज्यादा सर्दी पड़ रही है. जाहिर है कि पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद हिमाचल में धूप खिली रहती है. दिन के समय खिली धूप से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिल जाती है. लेकिन मैदानी इलाकों में लगातार घने कोहरे की वजह से तापमान में गिरावट के चलते लोगों को पूरा दिन कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ता है.

Dense fog in Ambala (Etv Bharat)

विजिबिलिटी जीरो: अंबाला में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. शनिवार सुबह सात बजे के बाद घना कोहरा छा गया. मानो चारों ओर धुंध की सफेद चादर बिछ गई हो. कोहरे के चलते विजिबिलिटी जीरो हो गई है, जिसके चलते वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों चाय की दुकानों पर गजब की भीड़ देखी जा रही है. सर्दी से राहत के लिए लोगों को चाय की चुस्की के साथ अलाव का सहारा लेते भी देखा गया. बता दें कि शुक्रवार रात अंबाला में पारा 7 डिग्री तक लुढ़क गया और शनिवार सुबह 11 बजे तक 12 डिग्री दर्ज किया गया है.

सर्दी से फसलों को फायदा: वहीं, लगातार पड़ रही घनी धुंध किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. कड़ाके की सर्दी से फसलों को काफी फायदा हो रहा है. किसानों को इस ठंड से काफी फायदा है. गेहूं, सरसों और मटर के लिए ये सर्दी वरदान मानी जा रही है. ठंडे मौसम में फसलों में बीमारियां कम होती है, कीटों का भी खतरा नहीं रहता. जिससे फसल उपज में अच्छी वृद्धि होती है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ठंड का सितम जारी, 12 जिलों में घने धुंध का ऑरेंज अलर्ट जारी, फिर अगले सप्ताह होगी बारिश

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ठंड का ट्रिपल अटैक, 8 जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी, इस दिन होगी झमाझम बारिश

अंबाला: हरियाणा में लगातार पारा लुढ़क रहा है, बढ़ती ठिठुरन से आमजन परेशान हो गए हैं. साथ ही पशुओं पर भी बेरहम सर्दी सितम ढा रही है. ऐसे में मुसीबत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. अंबाला में भी शनिवार को घना कोहरा छाया रहा. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो हो चुकी है. घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दी है. वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह और शाम के समय कोहरा अति घना रहता है.

अंबाला में शिमला से ज्यादा सर्दी: घने कोहरे के चलते चारों और धुंध की सफेद चादर बिछ गई है. लगातार पड़ रही धुंध और पश्चिम से चल रही बर्फीली हवाओं के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से ठंड भी काफी बढ़ गई है. सैर करने आए लोगों का कहना है कि अंबाला में शिमला से भी ज्यादा सर्दी पड़ रही है. जाहिर है कि पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद हिमाचल में धूप खिली रहती है. दिन के समय खिली धूप से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिल जाती है. लेकिन मैदानी इलाकों में लगातार घने कोहरे की वजह से तापमान में गिरावट के चलते लोगों को पूरा दिन कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ता है.

Dense fog in Ambala (Etv Bharat)

विजिबिलिटी जीरो: अंबाला में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. शनिवार सुबह सात बजे के बाद घना कोहरा छा गया. मानो चारों ओर धुंध की सफेद चादर बिछ गई हो. कोहरे के चलते विजिबिलिटी जीरो हो गई है, जिसके चलते वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों चाय की दुकानों पर गजब की भीड़ देखी जा रही है. सर्दी से राहत के लिए लोगों को चाय की चुस्की के साथ अलाव का सहारा लेते भी देखा गया. बता दें कि शुक्रवार रात अंबाला में पारा 7 डिग्री तक लुढ़क गया और शनिवार सुबह 11 बजे तक 12 डिग्री दर्ज किया गया है.

सर्दी से फसलों को फायदा: वहीं, लगातार पड़ रही घनी धुंध किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. कड़ाके की सर्दी से फसलों को काफी फायदा हो रहा है. किसानों को इस ठंड से काफी फायदा है. गेहूं, सरसों और मटर के लिए ये सर्दी वरदान मानी जा रही है. ठंडे मौसम में फसलों में बीमारियां कम होती है, कीटों का भी खतरा नहीं रहता. जिससे फसल उपज में अच्छी वृद्धि होती है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ठंड का सितम जारी, 12 जिलों में घने धुंध का ऑरेंज अलर्ट जारी, फिर अगले सप्ताह होगी बारिश

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ठंड का ट्रिपल अटैक, 8 जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी, इस दिन होगी झमाझम बारिश

Last Updated : Jan 18, 2025, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.