नूंह: हरियाणा निकाय चुनाव 2 मार्च को होंगे. जिसके चलते नूंह जिला के तावडू नगर पालिका में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. अब चुनावी मुकाबला दिलचस्प मोड पर है. बुधवार को नामांकन प्रक्रिया से जुड़ा आखिरी दिन था. 3 बजे तक प्रत्याशियों को नाम वापस लेने का समय दिया गया था. इस दौरान वार्ड पार्षद के चार और अध्यक्ष पद के तीन प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं.
चुनाव को लेकर शक्ति प्रदर्शन: मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी दिए जा चुके हैं. जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष पद और वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवारों ने भारी संख्या में भाग लिया. इस दौरान प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया. जिससे पूरे शहर का माहौल चुनावी रंग में रंगा नजर आया. अंतिम दिन तावडू के एसडीएम कार्यालय के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली. प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़ों और नारेबाजी के साथ पहुंचे.
धूमधाम से हो रही चुनाव की तैयारी: वहीं, कई प्रत्याशी बैंड-बाजे, पारंपरिक नृत्य और समर्थकों के हुजूम के साथ अपना समर्थन दिखाते नजर आए. इस दौरान प्रत्याशियों ने जनता से विकास और जनसेवा के वादों के साथ समर्थन देने की अपील की. नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 10 प्रत्याशी, जबकि वार्ड पार्षद के लिए 57 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. यह आंकड़ा दर्शाता है कि इस बार का चुनावी मुकाबला कड़ा होने वाला है. नाम वापस लेने से पहले कई वार्डों में जिम्मेदार लोगों के माध्यम से उम्मीदवारों को मनाने की भी कोशिश की गई.
ड्रॉ निकालकर हुआ चुनाव सिंबल वितरण: तो वहीं, चुनाव चिन्ह लेने के लिए लंबी कतारें लगीं और एसडीएम कार्यालय परिसर में जबरदस्त भीड़ हो गई. निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम संजीव कुमार के नेतृत्व में नाम वापसी और चुनाव चिन्ह वितरित करने की प्रक्रिया हुई. हालांकि यह प्रक्रिया बहुत लंबी चली क्योंकि एक ही सिंबल एक ही चुनाव चिन्ह को लेने के लिए कई प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी जताई. जिसका फैसला करने के लिए एसडीएम कार्यालय के अंदर ड्रा निकालकर निर्णय लिया गया.
मतदाताओं में चुनाव का उत्साह: निकाय चुनाव को लेकर स्थानीय मतदाता भी काफी उत्साहित हैं और अपने क्षेत्र के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार का चयन करने की रणनीति बना रहे हैं. नगर पालिका चुनाव के नतीजे भविष्य की नगर परिषद की दिशा तय करेंगे. इसलिए यह चुनाव तावडू के विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. चुनाव आयोग की ओर से वार्ड पार्षद और अध्यक्ष पद के लिए 51-51 प्रकार के चुनाव चिन्ह जारी हुए थे.
57 प्रत्याशियों में होगी चुनावी टक्कर: वार्ड नंबर एक से वार्ड प्रत्याशी विमला देवी को निर्विरोध चुन लिया गया. उन्हें निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन पत्र थमा दिया. अब नगर पालिका चुनाव में वार्ड पार्षद के लिए 15 वार्डों में करीब 57 प्रत्याशियों में मुकाबला है. जबकि अध्यक्ष पद के लिए सीधे तौर पर 10 प्रत्याशी मैदान में है. वार्ड नंबर तीन से एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया गया है. 15 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों ने नाम वापिस लिया है.
ये भी पढ़ें: नगर निकाय चुनाव: करनाल में भाजपा के दो प्रत्याशी निर्विरोध पार्षद बने, स्वतंत्र उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया