ETV Bharat / state

यमुनानगर नगर निगम चुनाव 2025:कांग्रेस प्रत्याशी पूनम ने वापस लिया अपना नामांकन, बीजेपी प्रत्याशी भावना निर्विरोध जीतीं - HARYANA CIVIC POLLS 2025

यमुनानगर नगर निगम चुनाव से कांग्रेस प्रत्याशी पूनम के नामांकन वापस लेने के बाद बीजेपी प्रत्याशी भावना ने निर्विरोध जीत दर्ज की.

Haryana civic polls 2025
Haryana civic polls 2025 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 20, 2025, 11:03 AM IST

Updated : Feb 20, 2025, 11:53 AM IST

यमुनानगर: हरियाणा निकाय चुनाव 2 मार्च को होंगे, जिसके चलते राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज है. ऐसे में यमुनानगर के नगर निगम चुनाव में आज वार्ड नंबर-9 से बीजेपी प्रत्याशी भावना पवन बिट्टू निर्विरोध निर्वाचित हो गई. जब कांग्रेस की प्रत्याशी पूनम अग्रवाल ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके बाद भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटे, जिन्होंने भावना पवन बिट्टू का जोरदार स्वागत किया.

निर्विरोध निर्वाचित हुईं बीजेपी प्रत्याशी: इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रत्याशी भावना पवन बिट्टू ने कहा कि यह संगठन जीत है. संगठन की नीतियों की जीत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों के कारण ही वह निर्विरोध निर्वाचित हुईं हैं. जिन्होंने हमेशा सबका सहयोग लेने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि लोगों की हर समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे और सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने की कोशिश रहेगी.

Haryana civic polls 2025 (Etv Bharat)

समर्थकों ने मनाया जश्न: वहीं, भावना पवन बिट्टू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी हाईकमान का आभार भी व्यक्त किया. बीजेपी नेता डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि पार्टी का पूरा सहयोग मिला और आगे भी जो दिशा-निर्देश होंगे उनका पालन किया जाएगा. वहीं, इस अवसर पर भारी संख्या में वार्ड के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने पहुंचकर भावना पवन बिट्टू को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान समर्थकों ने ढोल-नगाड़े बजाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.

ये भी पढ़ें: नगर निकाय चुनाव: करनाल में भाजपा के दो प्रत्याशी निर्विरोध पार्षद बने, स्वतंत्र उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया

ये भी पढ़ें: नूंह नगर पालिका चुनाव 2025: धूमधाम से पूरी हुई नामांकन प्रक्रिया, 15 वार्डों में 57 पार्षद प्रत्याशी होंगे आमने-सामने

यमुनानगर: हरियाणा निकाय चुनाव 2 मार्च को होंगे, जिसके चलते राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज है. ऐसे में यमुनानगर के नगर निगम चुनाव में आज वार्ड नंबर-9 से बीजेपी प्रत्याशी भावना पवन बिट्टू निर्विरोध निर्वाचित हो गई. जब कांग्रेस की प्रत्याशी पूनम अग्रवाल ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके बाद भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटे, जिन्होंने भावना पवन बिट्टू का जोरदार स्वागत किया.

निर्विरोध निर्वाचित हुईं बीजेपी प्रत्याशी: इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रत्याशी भावना पवन बिट्टू ने कहा कि यह संगठन जीत है. संगठन की नीतियों की जीत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों के कारण ही वह निर्विरोध निर्वाचित हुईं हैं. जिन्होंने हमेशा सबका सहयोग लेने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि लोगों की हर समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे और सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने की कोशिश रहेगी.

Haryana civic polls 2025 (Etv Bharat)

समर्थकों ने मनाया जश्न: वहीं, भावना पवन बिट्टू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी हाईकमान का आभार भी व्यक्त किया. बीजेपी नेता डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि पार्टी का पूरा सहयोग मिला और आगे भी जो दिशा-निर्देश होंगे उनका पालन किया जाएगा. वहीं, इस अवसर पर भारी संख्या में वार्ड के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने पहुंचकर भावना पवन बिट्टू को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान समर्थकों ने ढोल-नगाड़े बजाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.

ये भी पढ़ें: नगर निकाय चुनाव: करनाल में भाजपा के दो प्रत्याशी निर्विरोध पार्षद बने, स्वतंत्र उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया

ये भी पढ़ें: नूंह नगर पालिका चुनाव 2025: धूमधाम से पूरी हुई नामांकन प्रक्रिया, 15 वार्डों में 57 पार्षद प्रत्याशी होंगे आमने-सामने

Last Updated : Feb 20, 2025, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.