ETV Bharat / technology

ओप्पो ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन, Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस - OPPO FIND N5

ओप्पो ने दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया, जो 50MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप और Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आता है.

Oppo Find N5 Launched World's Thinnest Foldable Phone
ओप्पो ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन (फोटो - OPPO)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 21, 2025, 8:56 PM IST

हैदराबाद: ओप्पो ने एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Oppo Find N5 है. इस फोन की चर्चा पिछले कई महीनों से हो रही थी. अब आखिरकार कंपनी ने इसे ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. इस फोन में 8.12 इंच की LTPO foldable AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है, जो 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.

ओप्पो के इस नए फोल्डेबल फोन की सबसे खास बात है कि इसे कंपनी ने दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन कहा है. इस फोन को फोल्ड करने पर इसकी मोटाई सिर्फ 8.93mm है और इसका वजन 229 ग्राम है. इस फोन की मोटाई का अंदाजा आप iPhone 16 Pro की मोटाई से लगा सकते हैं, जो 8.3mm है. इस लिहाज से ओप्पो का यह फोल्डेबल फोन फोल्ड होने के बाद भी 8.93mm का ही है. Oppo Find N5 की अन्य खास बातों पर गौर करें तो कंपनी ने इस फोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इसके अलावा फोन में 5600mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W के वायर्ड और 50W के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. आइए हम आपको इस फोन के सभी मुख्स स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.

Oppo Find N5 के स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन को अनफोल्ड करने पर 8.12 इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz की डायनमिक रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इस फोन स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 2100 निट्स है. इस फोल्डेबल फोन की कवर स्क्रीन 6.62 इंच की है, जो AMOLED पैनल के साथ आती है. इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट भी 120Hz है, जबकि पिक्सल डेनसिटी 431 ppi है. ओप्पो के इस मुड़ने वाले स्मार्टफोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8 Elite SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Adreno 830 GPU, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज की क्षमता के साथ आता है. ओप्पो का यह फोल्डेबल फोन गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर चलती है. फोन में एआई क्लैरिटी एन्हेंस (AI Clarity Enhance), एआई एरेज़ (AI Erase) समेत कई एआई फीचर्स मिलते हैं.

इस फोन के कैमरा सेटअप पर गौर करें तो कंपनी ने इसके पिछले हिस्से पर तीन कैमरों का सेटअप दिया है, जिसका मेन कैमरा 50MP का है और वो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) और इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबाइज़ेशन (EIS) सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन के पिछले हिस्से का दूसरा कैमरा भी 50MP का है, जो पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ आता है. यह कैमरा लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस ओआईएस सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन के पिछले हिस्से पर मौजूद तीसरा कैमरा भी 50MP का है, जो अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है और 116 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ OIS सपोर्ट भी करता है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अंदर और बाहर दोनों ओर की स्क्रीन पर 8MP का एक फ्रंट कैमरा दिया हुआ है.

Oppo Find N5 की कीमत

इस फोन की कीमत पर गौर करें तो कंपनी ने सिंगापुर में इस फोन को एकमात्र वेरिएंट में पेश किया है, जो 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन की कीमत SGD 2,499 (करीब 1.62 लाख रुपये) है. हालांकि, फिलहाल इस फोन पर लॉन्च ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके कारण सिंगापुर के यूज़र्स इसे सिर्फ SGD 2,100 (करीब 1.36 लाख रुपये) में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. इस फोन की बिक्री 28 फरवरी 2025 से शुरू होगी. कंपनी ने इस फोन को कॉस्मिक ब्लैक और मिस्ट्री व्हाइट कलर में लॉन्च किया है.

भारत में इस फोन के लॉन्च और उपलब्धता के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को भारत में OnePlus के अगले फोल्डेबल फोन के रूप में लॉन्च किया जा सकता है, जिसका नाम OnePlus Open 2 हो सकता है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: ओप्पो ने एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Oppo Find N5 है. इस फोन की चर्चा पिछले कई महीनों से हो रही थी. अब आखिरकार कंपनी ने इसे ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. इस फोन में 8.12 इंच की LTPO foldable AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है, जो 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.

ओप्पो के इस नए फोल्डेबल फोन की सबसे खास बात है कि इसे कंपनी ने दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन कहा है. इस फोन को फोल्ड करने पर इसकी मोटाई सिर्फ 8.93mm है और इसका वजन 229 ग्राम है. इस फोन की मोटाई का अंदाजा आप iPhone 16 Pro की मोटाई से लगा सकते हैं, जो 8.3mm है. इस लिहाज से ओप्पो का यह फोल्डेबल फोन फोल्ड होने के बाद भी 8.93mm का ही है. Oppo Find N5 की अन्य खास बातों पर गौर करें तो कंपनी ने इस फोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इसके अलावा फोन में 5600mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W के वायर्ड और 50W के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. आइए हम आपको इस फोन के सभी मुख्स स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.

Oppo Find N5 के स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन को अनफोल्ड करने पर 8.12 इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz की डायनमिक रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इस फोन स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 2100 निट्स है. इस फोल्डेबल फोन की कवर स्क्रीन 6.62 इंच की है, जो AMOLED पैनल के साथ आती है. इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट भी 120Hz है, जबकि पिक्सल डेनसिटी 431 ppi है. ओप्पो के इस मुड़ने वाले स्मार्टफोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8 Elite SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Adreno 830 GPU, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज की क्षमता के साथ आता है. ओप्पो का यह फोल्डेबल फोन गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर चलती है. फोन में एआई क्लैरिटी एन्हेंस (AI Clarity Enhance), एआई एरेज़ (AI Erase) समेत कई एआई फीचर्स मिलते हैं.

इस फोन के कैमरा सेटअप पर गौर करें तो कंपनी ने इसके पिछले हिस्से पर तीन कैमरों का सेटअप दिया है, जिसका मेन कैमरा 50MP का है और वो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) और इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबाइज़ेशन (EIS) सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन के पिछले हिस्से का दूसरा कैमरा भी 50MP का है, जो पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ आता है. यह कैमरा लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस ओआईएस सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन के पिछले हिस्से पर मौजूद तीसरा कैमरा भी 50MP का है, जो अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है और 116 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ OIS सपोर्ट भी करता है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अंदर और बाहर दोनों ओर की स्क्रीन पर 8MP का एक फ्रंट कैमरा दिया हुआ है.

Oppo Find N5 की कीमत

इस फोन की कीमत पर गौर करें तो कंपनी ने सिंगापुर में इस फोन को एकमात्र वेरिएंट में पेश किया है, जो 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन की कीमत SGD 2,499 (करीब 1.62 लाख रुपये) है. हालांकि, फिलहाल इस फोन पर लॉन्च ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके कारण सिंगापुर के यूज़र्स इसे सिर्फ SGD 2,100 (करीब 1.36 लाख रुपये) में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. इस फोन की बिक्री 28 फरवरी 2025 से शुरू होगी. कंपनी ने इस फोन को कॉस्मिक ब्लैक और मिस्ट्री व्हाइट कलर में लॉन्च किया है.

भारत में इस फोन के लॉन्च और उपलब्धता के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को भारत में OnePlus के अगले फोल्डेबल फोन के रूप में लॉन्च किया जा सकता है, जिसका नाम OnePlus Open 2 हो सकता है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.