ETV Bharat / state

विधायक बनने के बाद निगम पार्षदों ने निगम की सदस्यता से दिया त्यागपत्र, जानिए भाजपा और AAP से कौन कौन शामिल - MCD MEMBERS RESIGN

दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा के 8 और आम आदमी पार्टी के तीन निगम पार्षदों ने अपने पद से इस्तीफा दिया है.

विधायक बने पार्षदों ने दिया इस्तीफा
विधायक बने पार्षदों ने दिया इस्तीफा (File Photo ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 22, 2025, 4:59 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में पार्षद से विधायक बनने वाले निगम सदस्यों ने निगम की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा चुनाव में 11 निगम पार्षद विधायक बने हैं. इनमें से आठ भाजपा के और तीन आम आदमी पार्टी के पार्षद हैं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी खुद शालीमार बाग वार्ड से पार्षद हैं और इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनी गई हैं. उन्होंने भी अपने वार्ड की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. नियमानुसार दिल्ली चुनाव आयोग को खाली हुए सभी वॉर्डों में छह महीने के भीतर उपचुनाव कराना होगा.

छह महीने अंदर उपचुनाव: मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग छह महीने के अंदर चुनाव करा पाता है या नहीं, इसे लेकर असमंजस की स्थिति है, क्योंकि निगम की सदस्यता से त्यागपत्र देकर सांसद बनीं कमलजीत सहरावत ने मई 2024 में अपनी सदस्यता छोड़ी थी, लेकिन उनके वॉर्ड में अभी तक उपचुनाव नहीं कराया गया है. इसलिए विधायक बनने के बाद जिन निगम पार्षदों ने निगम की सदस्यता छोड़ी है, उनके वार्डों में भी उपचुनाव को लेकर भी संशय बना हुआ है.

इन पार्षदों ने दिया इस्तीफा: निगम की सदस्यता छोड़ने वाले निगम पार्षदों में बीजेपी के आठ और आम आदमी पार्टी के तीन निगम पार्षद शामिल हैं. इसके अलावा निगम की सदस्यता छोड़ने वाले निगम पार्षदों में एक मनोनीत निगम पार्षद भी शामिल हैं. कुल मिलाकर मनोनीत निगम पार्षद को छोड़कर 12 वार्डों में उपचुनाव होने हैं. इस संबंध में निगम सचिव ऑफिस का कहना है कि इस संबंध में डीएमसी एक्ट में कुछ भी स्पष्ट नहीं है. उपचुनाव कब हो पाता है, इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता.

निगम में अल्पमत में आ गई है आप: एमसीडी में विपक्ष के नेता राजा इकबाल सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद निगम में आम आदमी पार्टी अल्पमत में आ गई है. उन्होंने बताया कि भाजपा के आठ निगम पार्षद और एक मनोनीत सदस्य विधानसभा में निर्वाचित होने के बाद पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे अब BJP के पार्षदों की संख्या 116 हो गई है, जबकि सत्तारुढ़ आप के तीन पार्षदों की तरफ से इस्तीफा देने के बाद अब उनके निगम पार्षदों की संख्या 114 रह गई है. इससे साफ होता है कि आप अल्पमत में आ गई है.

14 दिन के अंदर देना होता है इस्तीफा: नेता विपक्ष ने बताया कि एमसीडी एक्ट के अनुच्छेद 32(8) के तहत पार्षद के विधायक या सांसद बन जाने के 14 दिन के भीतर इस्तीफा देना होता है. ऐसे में परिणाम आने के तय समय-सीमा में सभी विधानसभा में निर्वाचित हुए पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों के लिए गर्व की बात है कि भाजपा की पार्षद रहीं रेखा गुप्ता ने विधानसभा चुनाव भी रिकार्ड मतों से जीता था.

विधायक बने इन पार्षदों ने दिया इस्तीफा

वार्ड का नाम वार्ड नंबरपार्षद का नाम
1. शालीमार बाग56 रेखा गुप्ता
2. मुंडका 35 गजेंद्र दराल
3. नजफगढ़ 128 नीलम पहलवान
4. नारायणा 139उमंग बजाज
5. अशोक विहार 65 पूनम शर्मा
6. पटपड़गंज 198 रविंद्र सिंह नेगी
7. ग्रेटर कैलाश 173शिखा राय
8. संगम विहार 163चंदन चौधरी
9. चांदनी महल 76 आले मोहम्मद इकबाल
10. चांदनी चौक 74पुनरदीप सिंह साहनी
11. देवली 164 प्रेम कुमार चौहान

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में पार्षद से विधायक बनने वाले निगम सदस्यों ने निगम की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा चुनाव में 11 निगम पार्षद विधायक बने हैं. इनमें से आठ भाजपा के और तीन आम आदमी पार्टी के पार्षद हैं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी खुद शालीमार बाग वार्ड से पार्षद हैं और इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनी गई हैं. उन्होंने भी अपने वार्ड की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. नियमानुसार दिल्ली चुनाव आयोग को खाली हुए सभी वॉर्डों में छह महीने के भीतर उपचुनाव कराना होगा.

छह महीने अंदर उपचुनाव: मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग छह महीने के अंदर चुनाव करा पाता है या नहीं, इसे लेकर असमंजस की स्थिति है, क्योंकि निगम की सदस्यता से त्यागपत्र देकर सांसद बनीं कमलजीत सहरावत ने मई 2024 में अपनी सदस्यता छोड़ी थी, लेकिन उनके वॉर्ड में अभी तक उपचुनाव नहीं कराया गया है. इसलिए विधायक बनने के बाद जिन निगम पार्षदों ने निगम की सदस्यता छोड़ी है, उनके वार्डों में भी उपचुनाव को लेकर भी संशय बना हुआ है.

इन पार्षदों ने दिया इस्तीफा: निगम की सदस्यता छोड़ने वाले निगम पार्षदों में बीजेपी के आठ और आम आदमी पार्टी के तीन निगम पार्षद शामिल हैं. इसके अलावा निगम की सदस्यता छोड़ने वाले निगम पार्षदों में एक मनोनीत निगम पार्षद भी शामिल हैं. कुल मिलाकर मनोनीत निगम पार्षद को छोड़कर 12 वार्डों में उपचुनाव होने हैं. इस संबंध में निगम सचिव ऑफिस का कहना है कि इस संबंध में डीएमसी एक्ट में कुछ भी स्पष्ट नहीं है. उपचुनाव कब हो पाता है, इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता.

निगम में अल्पमत में आ गई है आप: एमसीडी में विपक्ष के नेता राजा इकबाल सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद निगम में आम आदमी पार्टी अल्पमत में आ गई है. उन्होंने बताया कि भाजपा के आठ निगम पार्षद और एक मनोनीत सदस्य विधानसभा में निर्वाचित होने के बाद पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे अब BJP के पार्षदों की संख्या 116 हो गई है, जबकि सत्तारुढ़ आप के तीन पार्षदों की तरफ से इस्तीफा देने के बाद अब उनके निगम पार्षदों की संख्या 114 रह गई है. इससे साफ होता है कि आप अल्पमत में आ गई है.

14 दिन के अंदर देना होता है इस्तीफा: नेता विपक्ष ने बताया कि एमसीडी एक्ट के अनुच्छेद 32(8) के तहत पार्षद के विधायक या सांसद बन जाने के 14 दिन के भीतर इस्तीफा देना होता है. ऐसे में परिणाम आने के तय समय-सीमा में सभी विधानसभा में निर्वाचित हुए पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों के लिए गर्व की बात है कि भाजपा की पार्षद रहीं रेखा गुप्ता ने विधानसभा चुनाव भी रिकार्ड मतों से जीता था.

विधायक बने इन पार्षदों ने दिया इस्तीफा

वार्ड का नाम वार्ड नंबरपार्षद का नाम
1. शालीमार बाग56 रेखा गुप्ता
2. मुंडका 35 गजेंद्र दराल
3. नजफगढ़ 128 नीलम पहलवान
4. नारायणा 139उमंग बजाज
5. अशोक विहार 65 पूनम शर्मा
6. पटपड़गंज 198 रविंद्र सिंह नेगी
7. ग्रेटर कैलाश 173शिखा राय
8. संगम विहार 163चंदन चौधरी
9. चांदनी महल 76 आले मोहम्मद इकबाल
10. चांदनी चौक 74पुनरदीप सिंह साहनी
11. देवली 164 प्रेम कुमार चौहान

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.