ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता उदित राज ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, बीएसपी कार्यकर्ता पर लगाया ये आरोप - CONGRESS LEADER GETS THREATS

कांग्रेस नेता उदित राज ने धमकियां मिलने का मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की है और अपना एक शिकायत पत्र भी सौंपा है.

कांग्रेस नेता पूर्व सांसद उदित राज
कांग्रेस नेता पूर्व सांसद उदित राज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 22, 2025, 5:08 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज को फोन पर कथित तौर पर जान से मारने की लगातार धमकियां मिल रही हैं. अब इस पर उदित राज का बयान आया है. इस पूरे मामले पर उदित राज ने बीएसपी सुप्रिमो मायावती और उनकी पार्टी पर आरोप लगाया है और कहा कि बीएसपी पार्टी कार्यकर्ता हैं, जो मुझे फोन कॉल के माध्यम से गालियां दे रहे हैं, और अपशब्द कह रहे हैं. उनहोंने इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत दर्ज करवाई है.

'हत्या पर इनाम घोषित किया गया': उदित राज ने कहा है कि मेरी हत्या पर इनाम घोषित किया गया है, ये सभी बीएसपी से हैं, मैंने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नर से मदद मांगी है. और उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, क्योंकि मैंने 18 फरवरी को ही इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. जब भी मैं यूपी में सक्रिय होता हूं, बीएसपी इस तरह की हरकतें करती है, क्योंकि ये सच है कि मायावती ने बहुजन समाज को धोखा दिया है, और उन्हें मुझसे खतरा महसूस होता है.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात: कांग्रेस नेता उदित राज ने इस मामले में आज दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मुलाकात की है और उन्हें अपना एक शिकायत पत्र भी सौंपा है. उदित राज ने कहा है कि इस मामले में हमें दिल्ली पुलिस की तरफ से आश्वासन भी दिया गया है.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की शिकायत
दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की शिकायत (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज को फोन पर कथित तौर पर जान से मारने की लगातार धमकियां मिल रही हैं. अब इस पर उदित राज का बयान आया है. इस पूरे मामले पर उदित राज ने बीएसपी सुप्रिमो मायावती और उनकी पार्टी पर आरोप लगाया है और कहा कि बीएसपी पार्टी कार्यकर्ता हैं, जो मुझे फोन कॉल के माध्यम से गालियां दे रहे हैं, और अपशब्द कह रहे हैं. उनहोंने इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत दर्ज करवाई है.

'हत्या पर इनाम घोषित किया गया': उदित राज ने कहा है कि मेरी हत्या पर इनाम घोषित किया गया है, ये सभी बीएसपी से हैं, मैंने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नर से मदद मांगी है. और उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, क्योंकि मैंने 18 फरवरी को ही इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. जब भी मैं यूपी में सक्रिय होता हूं, बीएसपी इस तरह की हरकतें करती है, क्योंकि ये सच है कि मायावती ने बहुजन समाज को धोखा दिया है, और उन्हें मुझसे खतरा महसूस होता है.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात: कांग्रेस नेता उदित राज ने इस मामले में आज दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मुलाकात की है और उन्हें अपना एक शिकायत पत्र भी सौंपा है. उदित राज ने कहा है कि इस मामले में हमें दिल्ली पुलिस की तरफ से आश्वासन भी दिया गया है.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की शिकायत
दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की शिकायत (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.