ETV Bharat / state

मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी से हो रहा ब्रेन स्ट्रोक का इलाज, जानिए क्यों खास है ये तकनीक - MECHANICAL THROMBECTOMY

मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी से ब्रेन स्ट्रोक का इलाज आसानी से हो रहा है. आइए जानते हैं कैसे इस तकनीक से इलाज किया जाता है.

What is mechanical thrombectomy
क्या है मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 18, 2025, 11:10 AM IST

चंडीगढ़: इन दिनों ब्रेन स्ट्रोक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसका इलाज भी काफी मंहगा है. कई बार तो समय पर इलाज न होने पर मरीज की मौत भी हो जाती है. वहीं, लंबे समय से ब्रेन स्ट्रोक से जूझ रहे मरीज या तो विकलांग हो जाते हैं य फिर उनकी जान चली जाती है.

क्या होता है ब्रेन स्ट्रोक: दरअसल ब्रेन स्ट्रोक को मस्तिष्क का दौरा भी कहा जाता है. जब ब्रेम में रक्त का प्रवाह अचानक रुक जाता है तो ब्रेन की कोशिकाओं को ऑक्सीजन और पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं और वो मरने लगती हैं. ब्रेन स्ट्रोक का कारण कई हैं. जैसे रक्त वाहिका में थक्का जमना, मस्तिष्क में या उसके आस-पास की रक्त वाहिका फटना, धूम्रपान, शराब का सेवन करना, मोटापा, डायबिटीज, हार्ट की बीमारियां, हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल का होना. इन कारणों से ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है. इसके लक्षणों में बोलने में दिक्कत होना, हाथ या पैर में कमजोरी होना, बोलने में दिक्कत होना, शरीर के एक तरफ लकवा होना. ये सभी इसके कारण हैं.

मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी से हो रहा ब्रेन स्ट्रोक का इलाज (ETV Bharat)

मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी से ब्रेन स्ट्रोक का इलाज: इस बारे में ईटीवी भारत ने पीजीआई चंडीगढ़ में प्रोफेसर रह चुके डॉ. प्रो. विवेक गुप्ता से बातचीत की. डॉ. प्रो. विवेक गुप्ता फिलहाल चंडीगढ़ फोर्टिस में अपनी सेवा दे रहे हैं. उन्होंने बताया, "ब्रेन स्ट्रोक का इलाज काफी कठिन और महंगा है. हालांकि एडवांस हेल्थ तकनीक जैसे मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी से इसका इलाज आसान हो गया है. ये ट्रिटमेंट अब चुनिंदा अस्पतालों में 24x7 उपलब्ध है. कुछ मामलों में मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी ने स्ट्रोक के 24 घंटे बाद भी गंभीर मरीजों की जान बचाने में मदद की है. "

मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी से किया गया बुजुर्ग महिला का इलाज: डॉ. विवेक गुप्ता ने कहा, "हाल ही में चंडीगढ़ की 80 साल की महिला का इलाज किया गया है. महिला को स्ट्रोक होने के 8 घंटे बाद हमारे पास लाया गया था. मरीज बोलने में असमर्थ थी, उसके बाएं हिस्से में लकवा था और वह आपातकालीन स्थिति में वेंटिलेटर पर थी. हमारे डॉक्टरों की टीम ने 80 वर्षीय महिला का इलाज किया. ऐसे में महिला के लिए मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी सर्जरी का इस्तेमाल करते हुए महिला को राहत पहुंचाई. इलाज के एक हफ्ते में ही महिला की सेहत में सुधार आया और वह अपने पैरों से चलकर घर वापस गई."

आखिर क्या होता है मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी सर्जरी: डॉ. प्रो. विवेक गुप्ता ने कहा, "मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी सर्जरी एक मिनिमल इनवेसिव प्रोसेस है, जिसमें मस्तिष्क की धमनी में एक कैथेटर डालकर खून के थक्के को हटाया जाता है. यह रक्त प्रवाह को पुनर्स्थापित करता है. साथ ही ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों के इलाज की समय सीमा को 24 घंटे तक बढ़ाकर दिव्यांगता या मृत्यु से बचाता है."

इस तरह किया जाता है इलाज: डॉ. गुप्ता ने आगे बताया, "इस खास तकनीक में मरीज के मस्तिष्क और गर्दन की धमनियों से दो थक्के हटाने के लिए मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी और एंजियोप्लास्टी की. कभी-कभी गर्दन की धमनियां बंद होती है. कभी मस्तिष्क की. कुछ मामलों में दोनों को खोला जाना आवश्यक होता है. इस इलाज में मरीज की पोस्ट-ऑपरेटिव रिकवरी सहज रही और उसे प्रक्रिया के सात दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब वो मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं. सामान्य जीवन जी रही हैं."

चुनिंदा मरीजों पर किया जाता है अप्लाई: डॉ. गुप्ता ने कहा, "मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी को स्ट्रोक शुरू होने के 24 घंटे के भीतर चुनिंदा मरीजों पर अप्लाई किया जा सकता है. यह एक मिनिमल इनवेसिव प्रोसेस है, जिसमें इंटरवेंशनल न्यूरोरैडियोलॉजिस्ट विशेष उपकरणों का उपयोग करके मस्तिष्क या गर्दन की धमनी में थक्का हटाते हैं."

फोर्टिस अस्पताल में ये सुविधा उपलब्ध: फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली उत्तर क्षेत्र के कुछ सेंटर्स में से एक है. यहां 24x7 उन्नत न्यूरो-इंटरवेंशनल इलाज और संपूर्ण स्ट्रोक देखभाल, जिसमें सीटी परफ्यूजन और मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी शामिल हैं. ये इलाज यहां चौबीसों घंटे उपलब्ध हैं. इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम, जिसमें न्यूरोलॉजिस्ट, इंटरवेंशनल न्यूरो-रेडियोलॉजिस्ट, न्यूरोसर्जन और एनेस्थेटिस्ट शामिल हैं. ये 24x7 स्ट्रोक उपचार प्रदान करती है. स्ट्रोक के निदान, इलाज और पुनर्वास से जुड़ी सभी सेवाएं यहां मरीजों को मुहैया कराई जाती है.

ये भी पढ़ें:एयर पॉल्यूशन और बढ़ती गर्मी के चलते दुनिया भर में ब्रेन स्ट्रोक के मामलों में हो रही बढ़ोतरी, लैंसेट का चौंकाने वाला खुलासा - Stroke cases increasing globally

चंडीगढ़: इन दिनों ब्रेन स्ट्रोक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसका इलाज भी काफी मंहगा है. कई बार तो समय पर इलाज न होने पर मरीज की मौत भी हो जाती है. वहीं, लंबे समय से ब्रेन स्ट्रोक से जूझ रहे मरीज या तो विकलांग हो जाते हैं य फिर उनकी जान चली जाती है.

क्या होता है ब्रेन स्ट्रोक: दरअसल ब्रेन स्ट्रोक को मस्तिष्क का दौरा भी कहा जाता है. जब ब्रेम में रक्त का प्रवाह अचानक रुक जाता है तो ब्रेन की कोशिकाओं को ऑक्सीजन और पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं और वो मरने लगती हैं. ब्रेन स्ट्रोक का कारण कई हैं. जैसे रक्त वाहिका में थक्का जमना, मस्तिष्क में या उसके आस-पास की रक्त वाहिका फटना, धूम्रपान, शराब का सेवन करना, मोटापा, डायबिटीज, हार्ट की बीमारियां, हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल का होना. इन कारणों से ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है. इसके लक्षणों में बोलने में दिक्कत होना, हाथ या पैर में कमजोरी होना, बोलने में दिक्कत होना, शरीर के एक तरफ लकवा होना. ये सभी इसके कारण हैं.

मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी से हो रहा ब्रेन स्ट्रोक का इलाज (ETV Bharat)

मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी से ब्रेन स्ट्रोक का इलाज: इस बारे में ईटीवी भारत ने पीजीआई चंडीगढ़ में प्रोफेसर रह चुके डॉ. प्रो. विवेक गुप्ता से बातचीत की. डॉ. प्रो. विवेक गुप्ता फिलहाल चंडीगढ़ फोर्टिस में अपनी सेवा दे रहे हैं. उन्होंने बताया, "ब्रेन स्ट्रोक का इलाज काफी कठिन और महंगा है. हालांकि एडवांस हेल्थ तकनीक जैसे मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी से इसका इलाज आसान हो गया है. ये ट्रिटमेंट अब चुनिंदा अस्पतालों में 24x7 उपलब्ध है. कुछ मामलों में मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी ने स्ट्रोक के 24 घंटे बाद भी गंभीर मरीजों की जान बचाने में मदद की है. "

मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी से किया गया बुजुर्ग महिला का इलाज: डॉ. विवेक गुप्ता ने कहा, "हाल ही में चंडीगढ़ की 80 साल की महिला का इलाज किया गया है. महिला को स्ट्रोक होने के 8 घंटे बाद हमारे पास लाया गया था. मरीज बोलने में असमर्थ थी, उसके बाएं हिस्से में लकवा था और वह आपातकालीन स्थिति में वेंटिलेटर पर थी. हमारे डॉक्टरों की टीम ने 80 वर्षीय महिला का इलाज किया. ऐसे में महिला के लिए मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी सर्जरी का इस्तेमाल करते हुए महिला को राहत पहुंचाई. इलाज के एक हफ्ते में ही महिला की सेहत में सुधार आया और वह अपने पैरों से चलकर घर वापस गई."

आखिर क्या होता है मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी सर्जरी: डॉ. प्रो. विवेक गुप्ता ने कहा, "मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी सर्जरी एक मिनिमल इनवेसिव प्रोसेस है, जिसमें मस्तिष्क की धमनी में एक कैथेटर डालकर खून के थक्के को हटाया जाता है. यह रक्त प्रवाह को पुनर्स्थापित करता है. साथ ही ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों के इलाज की समय सीमा को 24 घंटे तक बढ़ाकर दिव्यांगता या मृत्यु से बचाता है."

इस तरह किया जाता है इलाज: डॉ. गुप्ता ने आगे बताया, "इस खास तकनीक में मरीज के मस्तिष्क और गर्दन की धमनियों से दो थक्के हटाने के लिए मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी और एंजियोप्लास्टी की. कभी-कभी गर्दन की धमनियां बंद होती है. कभी मस्तिष्क की. कुछ मामलों में दोनों को खोला जाना आवश्यक होता है. इस इलाज में मरीज की पोस्ट-ऑपरेटिव रिकवरी सहज रही और उसे प्रक्रिया के सात दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब वो मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं. सामान्य जीवन जी रही हैं."

चुनिंदा मरीजों पर किया जाता है अप्लाई: डॉ. गुप्ता ने कहा, "मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी को स्ट्रोक शुरू होने के 24 घंटे के भीतर चुनिंदा मरीजों पर अप्लाई किया जा सकता है. यह एक मिनिमल इनवेसिव प्रोसेस है, जिसमें इंटरवेंशनल न्यूरोरैडियोलॉजिस्ट विशेष उपकरणों का उपयोग करके मस्तिष्क या गर्दन की धमनी में थक्का हटाते हैं."

फोर्टिस अस्पताल में ये सुविधा उपलब्ध: फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली उत्तर क्षेत्र के कुछ सेंटर्स में से एक है. यहां 24x7 उन्नत न्यूरो-इंटरवेंशनल इलाज और संपूर्ण स्ट्रोक देखभाल, जिसमें सीटी परफ्यूजन और मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी शामिल हैं. ये इलाज यहां चौबीसों घंटे उपलब्ध हैं. इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम, जिसमें न्यूरोलॉजिस्ट, इंटरवेंशनल न्यूरो-रेडियोलॉजिस्ट, न्यूरोसर्जन और एनेस्थेटिस्ट शामिल हैं. ये 24x7 स्ट्रोक उपचार प्रदान करती है. स्ट्रोक के निदान, इलाज और पुनर्वास से जुड़ी सभी सेवाएं यहां मरीजों को मुहैया कराई जाती है.

ये भी पढ़ें:एयर पॉल्यूशन और बढ़ती गर्मी के चलते दुनिया भर में ब्रेन स्ट्रोक के मामलों में हो रही बढ़ोतरी, लैंसेट का चौंकाने वाला खुलासा - Stroke cases increasing globally

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.