बॉलीवुड के चमकते सितारे अनुपम खेर की वो फिल्में जिन्होंने बनाया अभिनेता को खास - अनुपम खेर बेस्ट फिल्म्स
🎬 Watch Now: Feature Video
1955 में जन्में अनुपम खेर शनिवार को 65 साल के हो गए हैं और अपने जीवन के एक और शानदार साल में कदम रख रहे हैं. सिर्फ लीड रोल्स ही नहीं, वेटरन अभिनेता के सपोर्टिंग रोल्स ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अपनी तरह के अभिनेता खेर ने 500 फिल्मों में काम किया है. आज उनके खास दिन पर ईटीवी भारत उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है.