आस्ट्रेलिया : जंगलों में लगी भीषण आग, महिला ने जान पर खेल कर बचाई कोआला की जान - लुईस कोआला
🎬 Watch Now: Feature Video
आस्ट्रेलिया के जंगलों में पिछले कई दिनों से आग लगी है. इस आग से सैकड़ों जीवों की मौत हो चुकी है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक महिला कोआला को आग से बचाती नजर आ रही है. इस कोआला का नाम लुईस है. महिला की नाम टोनी डोहार्टी है जो कि न्यू साउथ वेल्स की रहने वाली है. टोनी ने कोआला को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हुए अपनी शर्ट उतारी, और कोआला को शर्ट से ढक एक सुरक्षित स्थान पर ले आई. हालांकि कोआला आग की लपटों में काफी झुलस गया था.कोआला को आग से बाहर निकालने के बाद टोनी ने उसके घाव पर पानी डाला. बाद में कोआला को कंबल से ढक कर पोर्ट मैक्क्योरी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल अस्पताल में कोआला का इलाज किया जा रहा है.