गुजरात : राजकोट में दो सांप काफी देर तक आलिंगन करते दिखे, देखें वीडियो - राजकोट में दिखी सांपों की रासलीला
🎬 Watch Now: Feature Video
कहते हैं कि जानवरों में प्यार होता है. ऐसा ही कुछ नजारा गुजरात राजकोट के गोंडल में देखने को मिला है. जहां दो सांपों को आलिंगन करते हुए देखा गया. इन दोनों सांपों का इतना गहरा प्यार देखकर लोगों ने भी रास्ता रोक लिया था और यह सारा नजारा देखने के लिए लोग कई घंटों तक रास्ता रोककर इन दोनों सांपों को देखते रहे. सृष्टि के सबसे जहरीले जानवरों में से एक सांप इस अवस्था में बहुत कम देखने को मिलता है.