कर्नाटक : हाथियों का झुंड बना लोगों के लिए परेशानी का सबब - हाथियों का झुंड
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के अनेकाल में हाथियों के एक झुंड ने लोगों के बीच दशहत पैदा कर दी है. दरअसल, हाथी फसलों और अन्य चीजों को तहस-नहस कर रहे हैं. यह वन क्षेत्र तमिलनाडु-कर्नाटक के बार्डर पर स्थित है. जावालगेरे वन क्षेत्र में पहले 80 हाथी थे, लेकिन अब हाथियों की संख्या बढ़कर बढ़कर 130 हो गई है, जो यहां पर रहने वाले लोगों के लिए चिंता का सबब बन रहा है. हालांकि तमिलनाडु के वन अधिकारियों ने लोगों को हाथियों के बारे में चेतावनी दी. कई लोगों ने सड़कों पर हाथी झुंड देखा है और इसे अपने मोबाइलों पर भी रिकॉर्ड किया.