नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोलते हुए सवाल किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा का मुख्यमंत्री चेहरा कौन है? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली के लोगों को यह बताने से कतरा रही है कि उनका नेतृत्व कौन करेगा. संजय सिंह ने रमेश बिधूड़ी के हालिया बयान का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने दबाव बनाकर उनसे यह बयान दिलवाया है.
उन्होंने कहा कि अगर रमेश बिधूड़ी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं हैं, तो भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि उनका असली चेहरा कौन है? दिल्ली और देश की जनता यह जानना चाहती है. उन्होंने यह भी बताया कि आम आदमी पार्टी शाम 4 बजे एक आयोजन करेगी, जिसमें भाजपा की रणनीति और असलियत को उजागर किया जाएगा.
चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस पर निशाना: संजय सिंह ने चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस पर भी सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के उम्मीदवार खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. उन्होंने प्रवेश वर्मा के ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने के बावजूद भाजपा चश्मा और चादर बांटने जैसी गतिविधियों में लिप्त है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करानी चाहिए, लेकिन इसमें स्थानीय एसएचओ और डीएम शामिल न हों, तभी सच्चाई सामने आएगी. अभी जो हो रहा है, वह प्रशासन पर भाजपा के दबाव को दिखाता है.
प्रवेश वर्मा ने खुलेआम Model Code of Conduct की धज्जियां उड़ाई ‼️
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 14, 2025
👉DM, Delhi Police, चुनाव आयोग सब BJP के आतंक से ख़ामोश हैं
👉प्रवेश वर्मा ने ख़ुद चश्मा बाँटने को लेकर ट्वीट किया, महिलाओं ने ख़ुद वीडियो में बताया कि उसने पैसे बाँटे हैं
👉जो DM और SHO ख़ुद बीजेपी से मिले हुए… pic.twitter.com/7pr9cmwniZ
भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री आतिशी पर चुनाव प्रचार के लिए सरकारी गाड़ी का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. इस पर संजय सिंह ने कहा कि जांच होने दीजिए हकीकत सामने आ जाएगी. जब हम लोग चुनाव आयोग से कोई शिकायत करते हैं तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है.
कैग रिपोर्ट और भाजपा पर फर्जी आरोपों का दावा: कैग रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने पूछा है कि रिपोर्ट आने में देरी क्यों हो रही है. भाजपा ने फर्जी सीएजी रिपोर्ट के आधार पर आम आदमी पार्टी पर गलत आरोप लगाए. इस मामले में भाजपा पर कार्रवाई होनी चाहिए. आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका ने भी कहा कि भाजपा ने कैग रिपोर्ट के आधार पर प्रेस वार्ता कर आप पर आरोप लगाए, लेकिन मामला कोर्ट में है और आप वहां अपना पक्ष रखेगी.
राहुल गांधी से आप या केजरीवाल को सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है: राहुल गांधी की ओर से आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए आरोपों पर संजय सिंह ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ संसद और सभाओं में खुलकर बोला है. हमें राहुल गांधी से किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. जातिगत जनगणना के मुद्दे पर संजय सिंह ने कहा कि AAP इस मांग के पक्ष में है और हमेशा रही है. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना से समाज में न्याय और समानता सुनिश्चित की जा सकती है.