ETV Bharat / bharat

LoC के पास माइन ब्लास्ट, छह सैनिक घायल - JAMMU KASHMIR

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास हुए माइन विस्फोट में 6 जवान घायल हो गए हैं.

Six Soldiers Injured in Accidental Mine Blast Along LoC in Rajouri
सीमा पर तैनात जवान (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2025, 2:42 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी स्थित नौशेरा सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास मंगलवार को एक माइन विस्फोट हो गया. इसमें कम से कम छह सेना के जवान घायल हो गए. घायल सैनिकों को आगे के इलाज के लिए राजौरी के सेना अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक घायल जवानों की हालत स्थिर है और उन्हें मामूली चोटें आई हैं. विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि खंबा फोर्ट राजौरी के पास गश्त के दौरान एक आकस्मिक माइन विस्फोट में छह सैनिक घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक विस्फोट उस समय हुआ जब नियमित गश्त के दौरान सेना के किसी जवान का पैर गलती से एक माइन पर पड़ गया, जिससे विस्फोट हो गया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में घुसपैठ रोधी प्रणाली के तहत बारूदी सुरंगें बिछाई जाती हैं. कई बार भारी बारिश के कारण ये बारूदी सुरंगें खिसक जाती हैं, जिससे ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं.

बांदीपुर में हुआ था हादसा
बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के बांदीपुर में 4 जनवरी को सेना का एक ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे लुढ़क गया, जिसमें चार सैनिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए थे. यह दुर्घटना तब हुई जब जिले के सदर कूट पयेन इलाके के पास एक तीखे मोड़ पर ट्रक को मोड़ने की कोशिश करते समय चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया. कुछ सैनिकों को गंभीर चोटें आईं.

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने 'मिशन मौसम' की शुरुआत की, आईएमडी के 150वें स्थापना दिवस पर स्मारक सिक्का जारी किया

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी स्थित नौशेरा सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास मंगलवार को एक माइन विस्फोट हो गया. इसमें कम से कम छह सेना के जवान घायल हो गए. घायल सैनिकों को आगे के इलाज के लिए राजौरी के सेना अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक घायल जवानों की हालत स्थिर है और उन्हें मामूली चोटें आई हैं. विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि खंबा फोर्ट राजौरी के पास गश्त के दौरान एक आकस्मिक माइन विस्फोट में छह सैनिक घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक विस्फोट उस समय हुआ जब नियमित गश्त के दौरान सेना के किसी जवान का पैर गलती से एक माइन पर पड़ गया, जिससे विस्फोट हो गया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में घुसपैठ रोधी प्रणाली के तहत बारूदी सुरंगें बिछाई जाती हैं. कई बार भारी बारिश के कारण ये बारूदी सुरंगें खिसक जाती हैं, जिससे ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं.

बांदीपुर में हुआ था हादसा
बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के बांदीपुर में 4 जनवरी को सेना का एक ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे लुढ़क गया, जिसमें चार सैनिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए थे. यह दुर्घटना तब हुई जब जिले के सदर कूट पयेन इलाके के पास एक तीखे मोड़ पर ट्रक को मोड़ने की कोशिश करते समय चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया. कुछ सैनिकों को गंभीर चोटें आईं.

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने 'मिशन मौसम' की शुरुआत की, आईएमडी के 150वें स्थापना दिवस पर स्मारक सिक्का जारी किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.