नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टियों द्वारा एक दूसरे को समर्थन देने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी क्रम में प्रमुख रूप से केरल की क्षेत्रीय पार्टी इंडियन नेशनल लीग (आईएनएल) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम के प्रत्याशियों को समर्थन देने का ऐलान किया है. आईएनएल के प्रदेश अध्यक्ष ने एआईएमआईएम दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष शोएब जमई को पत्र लिखकर मुस्तफाबाद और ओखला क्षेत्र से घोषित प्रत्याशियों को समर्थन का ऐलान किया है.
पत्र में आईएनएल के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रफी अहमद खान ने लिखा, इंडियन नेशनल लीग दिल्ली प्रदेश कमेटी ने फैसला लिया है कि आने वाली 5 फरवरी, 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मजलिस द्वारा खड़े किए गए प्रत्याशी शिफाउरर्हमान और ताहिर हुसैन को सपोर्ट किया जाए. शिफाउरर्हमान और ताहिर हुसैन दोनों सीएए और एनआरसी के द्वारा चर्चा में आए. आईएनएल ने दिल्ली में अपना कोई भी प्रत्याशी खड़ा नहीं किया, बल्कि एआईएमआईएम के प्रत्याशियों को सपोर्ट करने का फैसला लिया है.
शिफाउरर्हमान और ताहिर हुसैन को INL का साथ : शिफाउरर्हमान और ताहिर हुसैन दोनों सीएए और एनआरसी के द्वारा चर्चा में आए. इन दोनों को दिल्ली दंगों के झूठे मुकदमे लगाकर सरकारी मशीनरी ने जेल भेज दिया, जो अभी तक जेल में हैं. अब हमारी सार्वजनिक जिम्मेदारी बनती है कि उन्हें वोट सपोर्ट देकर बेगुनाह साबित करने की कोशिश की जाए. बैरिस्टर असददुददीन औवेसी ने दोनों प्रत्याशियों को टिकट देकर बेकसूर साबित कर दिया. अब अवाम की बारी है उन्हें जीताकर बेकसूर साबित करने की.
उन्होंने पत्र में यह भी बताया, इंडियन नेशनल लीग एक पॉलिटिकल पार्टी है, जिसे इब्राहीम सुलेमान सैठ ने 23 अप्रैल, 1994 में आईयूएमएल मुस्लिम लीग से अलग होकर बनाया था. आईएनएल की फिलहाल केरला की (एलडीएफ) सरकार में अहम भागीदारी है.
ये भी पढ़ें :
दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन की अंतरिम जमानत का किया विरोध, HC ने कहा-नामांकन जेल से भी कर सकते हैं दिल्ली चुनाव से पहले पूर्व पार्षद हसीब उल हसन अपने समर्थकों के साथ AAP में शामिल |