ओडिशा के विश्वजीत ने आइसक्रीम स्टिक से बनाई मां दुर्गा की सुंदर कलाकृति, देखें वीडियो - Odisha news
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के पुरी में विश्वजीत नायक ने अपनी अलग-अलग कलाकृति के माध्यम से सभी को दशहरे की बधाई दी है. विश्वजीत ने 275 आइसक्रीम स्टिक से मां दुर्गा के चेहरे की छवि बनाई. इस आकर्षक कलाकृति को बनाने में बिस्वजीत को 6 दिन लगे. साथ ही, बिस्वजीत ने कोविड महामारी के चलते लोगों से सरकार के नियमों का पालन करने की अपील भी की. बता दें, पुरी कुमुती पटना के बलराम नायक के बेटे विश्वजीत नायक ने पहले भी ऐसे कामों के लिए कई पुरस्कार पा चुके हैं.