ETV Bharat / state

दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आयोजित हुआ हज वॉकथॉन, मंत्री किरेन रिजिजू ने दी शुभकामनाएं - HAJJ 2025

हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा हज 2025 के लिए कुराअंदाजी द्वारा हज यात्रियों को चयनित कर लिया गया.

दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आयोजित हुआ हज वॉकथोन
दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आयोजित हुआ हज वॉकथोन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 18, 2025, 4:18 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में मंगलवार को हज वॉकथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने भी भाग लिया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हज यात्रियों को शारीरिक रूप से फिट रखना और उन्हें मक्का-मदीना यात्रा के लिए गर्मी से निपटने की तैयारी के बारे में जागरूक करना था.

हज वॉकथॉन में मंत्री किरण रिजिजू ने हज यात्रियों के साथ पैदल यात्रा की और उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, "भारत सरकार हज यात्रियों के लिए तमाम सहूलियतें और सुविधाएं प्रदान कर रही है, ताकि उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित हो. हम हज यात्रियों की पूरी मदद करेंगे और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे."

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू (ETV Bharat)

हज यात्रियों को शारीरिक रूप से तैयार रहना जरूरी: इस अवसर पर दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने भी हज यात्रियों से अपील की कि वे वॉकथॉन में सक्रिय रूप से भाग लें, ताकि वे शारीरिक रूप से यात्रा के लिए तैयार हो सकें. उन्होंने यह भी कहा कि गर्मी के मौसम में हज यात्रा करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, और हज वॉकथॉन के जरिए यह संदेश दिया गया कि यात्रियों को शारीरिक रूप से तैयार रहना जरूरी है.

सैकड़ों हज यात्री इस आयोजन में शामिल हुए और वॉकथॉन के जरिए उन्होंने अपनी फिटनेस की जांच की. मंत्री किरेन रिजिजू ने इस अवसर पर कहा कि भारत सरकार हज यात्रा के दौरान यात्रियों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें:

नई दिल्लीः दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में मंगलवार को हज वॉकथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने भी भाग लिया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हज यात्रियों को शारीरिक रूप से फिट रखना और उन्हें मक्का-मदीना यात्रा के लिए गर्मी से निपटने की तैयारी के बारे में जागरूक करना था.

हज वॉकथॉन में मंत्री किरण रिजिजू ने हज यात्रियों के साथ पैदल यात्रा की और उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, "भारत सरकार हज यात्रियों के लिए तमाम सहूलियतें और सुविधाएं प्रदान कर रही है, ताकि उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित हो. हम हज यात्रियों की पूरी मदद करेंगे और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे."

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू (ETV Bharat)

हज यात्रियों को शारीरिक रूप से तैयार रहना जरूरी: इस अवसर पर दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने भी हज यात्रियों से अपील की कि वे वॉकथॉन में सक्रिय रूप से भाग लें, ताकि वे शारीरिक रूप से यात्रा के लिए तैयार हो सकें. उन्होंने यह भी कहा कि गर्मी के मौसम में हज यात्रा करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, और हज वॉकथॉन के जरिए यह संदेश दिया गया कि यात्रियों को शारीरिक रूप से तैयार रहना जरूरी है.

सैकड़ों हज यात्री इस आयोजन में शामिल हुए और वॉकथॉन के जरिए उन्होंने अपनी फिटनेस की जांच की. मंत्री किरेन रिजिजू ने इस अवसर पर कहा कि भारत सरकार हज यात्रा के दौरान यात्रियों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.