नई दिल्लीः दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में मंगलवार को हज वॉकथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने भी भाग लिया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हज यात्रियों को शारीरिक रूप से फिट रखना और उन्हें मक्का-मदीना यात्रा के लिए गर्मी से निपटने की तैयारी के बारे में जागरूक करना था.
हज वॉकथॉन में मंत्री किरण रिजिजू ने हज यात्रियों के साथ पैदल यात्रा की और उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, "भारत सरकार हज यात्रियों के लिए तमाम सहूलियतें और सुविधाएं प्रदान कर रही है, ताकि उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित हो. हम हज यात्रियों की पूरी मदद करेंगे और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे."
हज यात्रियों को शारीरिक रूप से तैयार रहना जरूरी: इस अवसर पर दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने भी हज यात्रियों से अपील की कि वे वॉकथॉन में सक्रिय रूप से भाग लें, ताकि वे शारीरिक रूप से यात्रा के लिए तैयार हो सकें. उन्होंने यह भी कहा कि गर्मी के मौसम में हज यात्रा करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, और हज वॉकथॉन के जरिए यह संदेश दिया गया कि यात्रियों को शारीरिक रूप से तैयार रहना जरूरी है.
#WATCH | Delhi | Union Minister Kiren Rijiju participates in the fitness awareness programme organised for Haj pilgrims at Jamia Millia Islamia University. pic.twitter.com/tGQ5DbIyzU
— ANI (@ANI) February 18, 2025
#WATCH | Chairperson of Delhi State Haj Committee & BJP leader Kausar Jahan says, " physical fitness plays a major in the haj pilgrimage. we have organised this programme to spread awareness of physical fitness among the haj pilgrims. i am thankful to union minister kiren rijiju,… https://t.co/9XeI9fbmWb pic.twitter.com/hiYshBDjmf
— ANI (@ANI) February 18, 2025
सैकड़ों हज यात्री इस आयोजन में शामिल हुए और वॉकथॉन के जरिए उन्होंने अपनी फिटनेस की जांच की. मंत्री किरेन रिजिजू ने इस अवसर पर कहा कि भारत सरकार हज यात्रा के दौरान यात्रियों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
यह भी पढ़ें:
- हज यात्रा पर बच्चे ले जाने पर पाबंदी, वीजा नियम भी सख्त, जानें क्यों कड़े कदम उठा रहा सऊदी अरब
- Haj 2025: दिल्ली से 29 अप्रैल को रवाना होगी हज यात्रियों की पहली फ्लाइट, प्रशिक्षण शिविर शुरू
- हाजियों की आखिरी फ्लाइट दिल्ली पहुंची, हज सफर मुकम्मल कर वतन वापस लौटे सभी हाजी
- हज यात्रा 2024: बिना मेहरम हज यात्रा पूरी कर वतन वापस लौटी 53 महिलाएं, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत - hajj yatra 2024
- सऊदी अरब से हज यात्रियों के शवों को वापस क्यों नहीं भेजा जाता, जानिए मान्यताएं - Hajj Pilgrims