दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त दुबई में है जहां वो 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने अभियान की शुरुआत करेगा. उससे पहले 17 फरवरी को भारतीय खिलाड़ियों ने ICC फोटोशूट में हिस्सा लिया. जिसका एक वीडियो BCCI ने शेयर किए है.
वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपने शानदार करियर के दौरान भाग लेने वाले सभी 17 आईसीसी टूर्नामेंटों के फोटोशूट को याद करते हुए देखा गया. इस दौरान उनके साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल रोहित की बात सुनकर हैरान रह गए.
BCCI द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में रोहित और जडेजा को बीच हंसी मजाक का पल कैद हुआ है, जब वे नई जर्सी पहनकर अपनी टीम के लिए आईसीसी फोटोशूट के लिए जा रहे थे. इस दौरान, दोनों खिलाड़ियों ने ICC टूर्नामेंट में अपने फोटोशूट इवेंट को याद किया. रोहित ने बताया कि उसने 17 बार आईसीसी फोटोशूट में भाग ले चुके हैं, जिसे सुनकर सभी लोग हैरान हैं.
Rohit Sharma said, " i'm doing the 17th icc events photoshoot. 9 t20 world cups, 3 world cup, 3 ct and 2 wtc final". pic.twitter.com/OADRaYj4OD
— Kuljot (@Ro45Kuljot) February 18, 2025
रोहित का 17वां ICC फोटोशूट
रोहित ने बताया की उन्होंने इससे पहले 9 टी20 विश्व कप, 3 वनडे विश्व कप, 2 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) और 2 चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में आईसीसी के फोटोशूट में जा चुके है. और ये उनका 17वां ICC फोटोशूट होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित का प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 10 मैचों में 53.44 की औसत से 481 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं.
भारत ने दो बार जीता है चैंपियंस ट्रॉफी
भारत ने आईसीसी के इस प्रमुख टुर्नामेंट में दो खिताब जीते हैं. पहला खिताब 2002 में जीता था जब वे श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बने थे और दूसरा खिताब 2013 में बारिश से प्रभावित फाइनल में इंग्लैंड को हराकर जीता था.