काजीरंगा उद्यान में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उठाया हाथी की सवारी का लुत्फ - Elephant Safari
🎬 Watch Now: Feature Video
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) अपने परिवार के साथ असम के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान राष्ट्रपति काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) में हाथी की सवारी (Elephant Safari) करते हुए नजर आए. शनिवार को वह तेजपुर विश्वविद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे. समारोह में अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी हुई कि विश्वविद्यालय शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहा है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व की एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. राष्ट्रपति को वन्यजीवों के अनुकूल-पहलों के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने असम की सरकार और लोगों से अपने संरक्षण प्रयासों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST