नई दिल्ली: नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख निकलने के साथ ही दिल्ली की सातों सीटों पर चुनाव लड़ने वालों की फाइनल सूची आ गई है. यहां कुल 164 उम्मीदवार 12 मई को होने वाले महामुकाबले में ज्यादा से ज्यादा लोगों के विश्वास को जीतने की कोशिश करेंगे.
खास बात है कि इस बार खेल जगत से लेकर बॉलीवुड और राजनीति के भी बड़े-बड़े महारथी इस मैदान में उतरे हैं और जीत का दावा कर रहे हैं. सभी उम्मीदवारों में से किन्हीं 7 को 23 मई को विजयी घोषित किया जाएगा.
शुक्रवार को जिला निर्वाचन कार्यालयों द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक, इस समय सबसे अधिक 27-27 उम्मीदवार नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से हैं. सबसे कम 11 उम्मीदवार यहां उत्तर पश्चिमी सीट से हैं जबकि पश्चिमी दिल्ली से 23, पूर्वी दिल्ली से 26, उत्तर पूर्वी दिल्ली से 24 और चांदनी चौक से कुल 26 उम्मीदवार खड़े हैं. छटनी के बाद कुल 174 वैध उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी जिनमें से नौ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.
स्क्रूटनी की प्रक्रिया से लेकर नामांकन वापस लेने की तारीख तक बड़ी-बड़ी पार्टियों के बीच चला आरोप-प्रत्यारोपों का दौर यहां दिलचस्प तो रहा लेकिन फाइनल लिस्ट बाहर आने तक किसी भी नेशनल पार्टी के उम्मीदवार की नामांकन वापसी या इसे रद्द नहीं किया गया है.
जीत का दावा ठोक रहे हैं 164 उम्मीदवार
वहीं सभी 164 उम्मीदवार ही अपनी अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं लेकिन दिल्ली की कुछ सीटों पर मुकाबला बेहद दिलचस्प रहने वाला है जबकि अलग-अलग दिग्गजों की किस्मत का फैसला ईवीएम के जरिए होगा. पूर्वी दिल्ली से यहां भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर क्रिकेटर गौतम गंभीर चुनावी मैदान में हैं, जिन्हें आम आदमी पार्टी की आतिशी और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली टक्कर दे रहे हैं.
ये नेता हैं मैदान में
इसी तरह दक्षिणी दिल्ली से कांग्रेस की सीट पर बॉक्सर विजेंद्र सिंह लड़ रहे हैं जिनके सामने भारतीय जनता पार्टी के रमेश बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा मैदान में हैं. उत्तर पश्चिमी दिल्ली से यहां मशहूर गायक हंसराज हंस भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी टक्कर में कांग्रेस के राजेश लिलोठिया और आम आदमी पार्टी के गुग्गन सिंह जीतने का दावा ठोक रहे हैं. वहीं तीन बार की मुख्यमंत्री और अभी के समय में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शीला दीक्षित व उत्तर पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और आम आदमी पार्टी के दिलीप पांडे के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.