नई दिल्ली/नोएडा: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जापानी सिटी विकसित की जाएगी. इसको लेकर जापान का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को यमुना प्राधिकरण पहुंचा. जापान के प्रतिनिधिमंडल ने यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की और विकास को लेकर चर्चा की. इसके बाद जापानी प्रतिनिधिमंडल और यमुना प्राधिकरण के अधिकारी यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में पहुंचे और इलाके का दौरा किया.
दरअसल, यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इस एयरपोर्ट से 2025 में उड़ाने शुरू हो जाएंगी. जिसको लेकर फरवरी से यहां पर टिकट की बुकिंग शुरू होने वाली है. इसके साथ ही यहां पर इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निर्माण भी किया जा रहा है. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास को देखते हुए यहां पर जापानी सिटी बसाई जाएगी.
यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि जापानी डेलिगेशन में यासुहिरो सेन्शो, एमडी सेन्शो गुमी, डॉ सेमुअल जेके अब्राहम, केनजी शिबूया, सीईओ मेडिकल एक्सीलेंस जापान और इकोनॉमिक रिचर्स इंस्टीट्यूट फ़ॉर आसियान एंड ईस्ट इंडिया व साने सकुराई शामिल रहे. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ यमुना प्राधिकरण के प्रशासनिक कार्यालय का दौरा किया. जिसका मुख्य उद्देश्य यीडा में मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना निवेश निर्माता और अन्य भूमि विवरणों को समझना है. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के साथ यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेक्टर 28 में मेडिकल डिवाइस पार्क की साइट का भी दौरा किया.