नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा एनसीआर में रेकी कर वाहन चोरी करने वाले गिरोह की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई. एफएनजी सर्विस रोड के पास मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली लगी. इस दौरान गिरोह के दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग निकले. तीनों बदमाश कार पर सवार थे. घायल बदमाश के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज है. बदमाश के पास से चोरी की कार, तमंचा और कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. मुठभेड़ थाना सेक्टर 113 में हुई .
नोएडा सेक्टर 113 में वाहन चोर गिरोह का एक सदस्य घायल: पुलिस ने भानू उर्फ केशव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने मौके से चोरी की 2 कार, तमंचा, कारतूस, एक चुंबकयुक्त हथौडी,10 चाबी अलग अलग कारो की, पेचकश 2 कपलर बरामद किया है. बरामद चोरी की कारों के सम्बन्ध में थाना सेक्टर 113 पर धारा 303(2) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है.
आरोपी अब तक एक दर्जन से अधिक वारदातों को दे चुके अंजाम : एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि घायल बदमाश और उसके गैंग के द्वारा अब तक एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया गया है. यह दिन मे रेकी करते है और रात मे वारदातों को अंजाम देते है .उन्होंने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है. जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
नोएडा में वाहन चोरी गिरोह के बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ (ETV BHARAT)
समलैंगिकों को झांसे में लेकर ब्लैकमेल करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे : वहीं सेंट्रल नोएडा की पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो अबतक कई लोगों को ब्लैकमेल कर चुका है. ग्राइंडर एप पर दोस्ती करके युवकों को ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलने वाले गैंग के चार बदमाशों को थाना फेज-तीन पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक कंपनी में काम करने वाले युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके साथ कुछ लोगों ने ग्राइंडर एप के माध्यम से दोस्ती की. उन्होंने उसे मिलने के लिए बुलाया. जब युवक मिलने के लिए पहुंचा तो आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली, तथा उसके पास रखा हुआ सामान नगदी ले लिया. पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसकी वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करके उससे 24 हजार रुपए वसूल लिए.
पुलिस ने पीड़ित से वसूली गई आधी राशि की बरामद (ETV BHARAT)
पुलिस ने पीड़ित से वसूली गई आधी राशि की बरामद : डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना फेस तीन पुलिस ने उक्त घटना को अंजाम देने वाले मेरठ के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने पीड़ित से वसूली गई रकम 24 हजार में से बचे हुए 12 हजार 700 रूपए नगद, पीड़ित का आधार कार्ड, पैन कार्ड, वाहन की आरसी आदि बरामद किया है.
समलैंगिकों को ब्लैकमेल करने वाले चार गिरफ्तार (ETV BHARAT)
ग्राइंडर एप पर दोस्ती करके युवकों को ब्लैकमेल कर वसूलते थे मोटी रकम (ETV BHARAT)
नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा एनसीआर में रेकी कर वाहन चोरी करने वाले गिरोह की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई. एफएनजी सर्विस रोड के पास मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली लगी. इस दौरान गिरोह के दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग निकले. तीनों बदमाश कार पर सवार थे. घायल बदमाश के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज है. बदमाश के पास से चोरी की कार, तमंचा और कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. मुठभेड़ थाना सेक्टर 113 में हुई .
नोएडा सेक्टर 113 में वाहन चोर गिरोह का एक सदस्य घायल: पुलिस ने भानू उर्फ केशव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने मौके से चोरी की 2 कार, तमंचा, कारतूस, एक चुंबकयुक्त हथौडी,10 चाबी अलग अलग कारो की, पेचकश 2 कपलर बरामद किया है. बरामद चोरी की कारों के सम्बन्ध में थाना सेक्टर 113 पर धारा 303(2) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है.
आरोपी अब तक एक दर्जन से अधिक वारदातों को दे चुके अंजाम : एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि घायल बदमाश और उसके गैंग के द्वारा अब तक एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया गया है. यह दिन मे रेकी करते है और रात मे वारदातों को अंजाम देते है .उन्होंने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है. जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
नोएडा में वाहन चोरी गिरोह के बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ (ETV BHARAT)
समलैंगिकों को झांसे में लेकर ब्लैकमेल करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे : वहीं सेंट्रल नोएडा की पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो अबतक कई लोगों को ब्लैकमेल कर चुका है. ग्राइंडर एप पर दोस्ती करके युवकों को ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलने वाले गैंग के चार बदमाशों को थाना फेज-तीन पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक कंपनी में काम करने वाले युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके साथ कुछ लोगों ने ग्राइंडर एप के माध्यम से दोस्ती की. उन्होंने उसे मिलने के लिए बुलाया. जब युवक मिलने के लिए पहुंचा तो आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली, तथा उसके पास रखा हुआ सामान नगदी ले लिया. पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसकी वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करके उससे 24 हजार रुपए वसूल लिए.
पुलिस ने पीड़ित से वसूली गई आधी राशि की बरामद (ETV BHARAT)
पुलिस ने पीड़ित से वसूली गई आधी राशि की बरामद : डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना फेस तीन पुलिस ने उक्त घटना को अंजाम देने वाले मेरठ के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने पीड़ित से वसूली गई रकम 24 हजार में से बचे हुए 12 हजार 700 रूपए नगद, पीड़ित का आधार कार्ड, पैन कार्ड, वाहन की आरसी आदि बरामद किया है.
समलैंगिकों को ब्लैकमेल करने वाले चार गिरफ्तार (ETV BHARAT)
ग्राइंडर एप पर दोस्ती करके युवकों को ब्लैकमेल कर वसूलते थे मोटी रकम (ETV BHARAT)